Sunday, November 24, 2024
DalsinghsaraiEducationSamastipur

St.Joseph College में सामाजिक समस्याओं को उजागर करने एवं आम जनता को जागरूक करने को लेकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन

Dalsinghsarai ।(St. Joseph Vishwa- mohinee TT College dalsinghsarai)संत जोसेफ्स मिश्री सिंह विश्वमोहिनी मेमोरियल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में दो अलग-अलग नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया.जिसका शीर्षक “शिक्षा के महत्त्व का एक झलक” और “मतदान का महत्त्व” था.इस कार्यक्रम का निर्देशन महाविद्यालय के व्याख्याता राजेश कुमार राजन,डॉ सरिता कुमारी,डॉ होमा प्रवीन एवं अनुराधा कुमारी ने किया!

कार्यक्रम की अध्यक्षता डी.एल.एड. के विभागाध्यक्ष अंगद कुमार सिंह ने किया.एन.सी.टी.ई. के द्वारा आयोजित अमृत महोत्सव के तात्वाधान में सामाजिक मूल्यों के विकास के संदर्भ में उपर्युक्त नाटक का आयोजन किया गया!(St. Joseph Vishwamohinee TT College dalsinghsarai,block rod )

 

महाविद्यालय के व्याख्याता ऋतुराज पाण्डेय ने इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज के “सामाजिक समस्याओं को उजागर करने एवं आम जनता में सामाजिक मूल्यों का विकास एवं जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षुओं के क्रियाशीलता से इस नाटक को अभिनय बताया!(St. Joseph Vishwamohinee TT College dalsinghsarai,block rod )

St. Joseph Vishwamohinee TT College dalsinghsarai,block रोड

 

“शिक्षा के महत्व की एक झलक’ नाटक के पात्र में रिया सिंह, कुमारी मधुमिता,अंजली कुमारी,अनिषा कुमारी,रविना कुमारी कंचनमाला,सुहानी भारती,प्रीति कुमारी वंदना कुमारी ने भाग लिया.दूसरे नाटक “मतदान का महत्व” के पात्र में उमंग कुमार श्रेष्ठ वर्मा,विशाल कुमार,अरविन्द कुमार,आदित्य कुमार,सुमित कुमार,रत्नेश कुमार आदि भाग लिया.इस अवसर पर विनोद कुमार मौर्या,विश्वनाथ विश्वकर्मा,विकास कुमार,पंकज कुमार,वंदना कुमारी,कुमारी अमन,रेखा कुमारी, प्रियंका कुमारी,नरेन्द्र चौधरी,रजनीश कुमार,अजीत कुमार सहित सभी छात्र मौजूद थे!(St. Joseph Vishwamohinee TT College dalsinghsarai,block rod )

error: Content is protected !!