Friday, January 24, 2025
Patna

समृद्धि श्रेया’ एवं ”राज शेखर” को श्री चित्रगुप्त समिति ने किया सम्मानित

patna:-छपरा| श्री चित्रगुप्त समिति, छपरा द्वारा 5 नवम्बर को आयोजित संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें वरीय समूह में भजन तथा लोकगीत के दोनों ही वर्ग मे प्रथम स्थान लाकर ”समृद्धि श्रेया” ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराया। साथ ही साथ उनके ही अनुज ”राज शेखर” कनीय समूह में भजन गाकर प्रथम स्थान को प्राप्त किया। 

 

 

चित्रगुप्त मन्दिर में रंगारंग कार्यक्रम में आये व्यक्तियों के उपस्थिति मे जब दोनों भाई-बहनों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो से सम्मानित किया गया। समिति के नागेंद्र वर्मा , विमल वर्मा , रूपेश नन्दन , कृष्णा ब्यास जी, बाल भवन किलकारी के राजीव रंजन श्रीवास्तव एवं अन्य सभी ने दोनों बच्चों को अपना आशीर्वाद एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!