Sports:ताइक्वांडो में बिहार की श्रेया ने जीता रजत पदक,मिल रहा बधाई
Sports News:37वें नेशनल गेम्स प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर श्रेया रानी ने बिहार का मान बढ़ाया है। श्रेया रानी ताइक्वांडो खेल में अंडर 62 किग्रा भार में बिहार का प्रतिनिधित्व कर रही थीं। फाइनल मुकाबले में श्रेया को मणिपुर की प्रियंका लिथेनथम से हार का सामना कर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। श्रेया के इस पदक के साथ बिहार की झोली में तीसरा रजत पदक आया है। श्रेया सेमीफाइनल में गोवा की सानिया खान को हराकर फाइनल में पहुंची थीं। इस प्रतियोगिता में देशभर से लगभग 100 खिलाड़ी मेडल के लिए चुनौती पेश कर रहे थे।
खुद की सुरक्षा के लिए ताइक्वांडो सीखना शुरू किया था
श्रेया रानी ने बताया कि 13 साल पहले खुद की सुरक्षा के लिए ताइक्वांडो सीखना शुरू किया था। इसके बाद खेलने की शुरुआत कर दी। धीरे-धीरे इस खेल में रुचि बढ़ती गई। जिला लेवल के बाद जब स्टेट लेवल पर गोल्ड मेडल हासिल किया तो परिवार से भी काफी सपोर्ट मिलने लगा। अब श्रेया का सपना है कि ताइक्वांडो खेल में भारत की ओर से ओलंपिक में हिस्सा लेकर पदक जीतने का है क्योंकि अब तक ओलंपिक में भारत का पार्टिसिपेशन नहीं हुआ है।
बेगूसराय सदर प्रखंड के उलाव शर्मा टोला की रहने वाली राजेश शर्मा व स्व. रूबी देवी की पुत्री श्रेया रानी ने गुवाहाटी (असम) में आयोजित 39वीं सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता था। इसके बाद नेशनल गेम्स के लिए चयनित हुई थी। इस सफलता के लिए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरण, निदेशक सह सचिव पंकज राज, संघ की अध्यक्षा शशि बाला भदानी, महासचिव राजेश कुमार साहु, उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, संयुक्त सचिव समता राही, अरूण कुमार, नंदू कुमार, कोषाध्यक्ष मनीष चंद्र राय, धर्मेंद्र कुमार, विश्वजीत कुमार समेत संघ के सभी सदस्यों व प्रशिक्षकों ने बधाई दी।