Saturday, December 21, 2024
Movies & TvPatna

हाथी मेरे साथी के साथ शुरू हुआ यश कुमार की तीन फिल्मों की शूटिंग,जाने कहानी

Patna.:यश कुमार एंटरटेनमेंट के बैनर से आज फिल्म “हाथी मेरे साथी” के साथ 3 फिल्मों की शूटिंग शुरू हो गयी. इसकी जानकरी यश कुमार ने खुद अपने फेसबुक पेज से दी है और कहा है कि “हाथी मेरे साथी” के साथ उनकी फिल्म नागराज 2 और लाडो 2 की भी शूटिंग शुरू हुई. यश की इन तीनों फिल्म की निर्माता निधि मिश्रा हैं. यह यश कुमार के होम प्रोडक्शन की फिल्म है, जिसका निर्माण भव्यता के साथ किया जा रहा है. आपको बता दें कि फिल्म “हाथी मेरे साथी” को संजय श्रीवास्तव, नागराज 2 को राज किशोर प्रसाद राजू और लाडो को सुजीत वर्मा निर्देशित कर रहे हैं. 

 

 

 

वहीं, इन फिल्मों को लेकर यश कुमार ने बताया कि “हाथी मेरे साथी” एक ऐसी कहानी पर आधारित फिल्म है, जिसमें हाथी और मानवता की मिशल देखने को मिलेगी. फिल्म की कहानी मजेदार होने वाली है. कथा और संवाद भी लाजवाब है.

 

 

 

मेरी कोशिश है कि जब हमारी फिल्म रिलीज हो तो इसकी भव्यता और मनोरंजन दर्शकों को महसूस हो. उसी तरह नागराज की सफलता के बाद हम नागराज 2 लेकर आ रहे हैं. यह फिल्म “हाथी मेरे साथी” से बिलकुल अलग है. इस फिल्म में आधुनिक ग्राफिक्स के साथ उन्नत साउंड इफेक्ट्स भी नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म की कहानी भी मजेदार होगी. वहीं, बात अगर लाडो की करें तो एक अलग जोनर की फिल्म है. आज इसकी भी शूटिंग शुरू हुई है. इस फिल्म के बारे में बस इतना ही कहूँगा कि यह फिल्म आपके दिलों में उतर जायेगी. फिल्म की ऐसी पटकथा है.

 

 

 

उन्होंने बताया कि फिल्म “हाथी मेरे साथी” में मुख्य भूमिका में यश कुमार, रक्षा गुप्ता, अमित शुक्ला, बालेश्वर सिंह, सूर्या द्विवेदी, पूजा गुप्ता, संजीव मिश्रा, चाहत राज, शोर्या पाठक और आर्यन गुप्ता मुख्य भूमिका में हैं . इन तीनों फिल्म के पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं.

.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!