Monday, December 23, 2024
Samastipur

दलसिंहसराय के इस शिव मंदिर से शिवलिंग हुआ चोरी,ग्रामीणों ने किया हंगामा

दलसिंहसराय नगर परिषद क्षेत्र के सरदारगंज भगवती स्थान में वार्ड 11 में स्थित एक शिव मंदिर से बीती रात्रि चोरो ने शिवलिंग ही चोरी कर फरार हो गया. सुबह जब लोगों की नींद खुली और जब पूजा करने मंदिर गए तो शिवलिंग ना देख कर हक्का बक्का रह गए. शिवलिंग चोरी की खबर आग की तरह आसपास के क्षेत्रों में फ़ैल गई।

 

 

सैकड़ो की संख्या में लोग मंदिर के पास इक्क्ठा होने लगे. लोगों ने आसपास काफी खोजबीन किया परन्तु शिवलिंग ना पाकर हंगामा करने लगे.ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड 11 में स्थित नमदेश्वर महादेव मंदिर कि स्थापना 2017 में विधिवत रूप से किया गया था. इससे पहले लगभग 40 सालो से उसी जगह पर पुजापाठ किया जाता था।

 

 

 

बीती रात चोरो ने मंदिर का दरबाजा खोल कर सिर्फ शिवलिंग चोरी कर फरार हो गया. मंदिर में रखा अन्य पीतल का सामान, घंटा, दान पेटी को हाथ तक नहीं लगाया. सिर्फ शिवलिंग जो लगभग 25 किलोग्राम का था चोरी कर फरार हो गया.वही आसपास के इलाकों में शिवलिंग चोरी हुआ या गायब हो गया चर्चा का विषय बना हुआ है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!