Thursday, November 21, 2024
Patna

शाहनवाज हुसैन ने राज्य सरकार पर साधा निशाना,कहा- बिहार में नशाबंदी होनी चाहिए

Patna;सीतामढ़ी में बीते शुक्रवार को पांच लोगों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। परिजनों का कहना था कि उनकी मौत जहरीली शराब पीने से हुई थी। वहीं अब इस मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इस घटना के जिम्मेदारी राज्य सरकार की है। शराब माफिया, सरकार के संरक्षण में शराब बेच रहे हैं। गांजा पीकर भी लोग कई तरह के गड़बड़ करते हैं। हम गांजे के भी खिलाफ हैं। बिहार में नशाबंदी होनी चाहिए। शाहनवाज हुसैन रविवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल भागलपुर पहुंचे थे।

 

 

“बिहार सरकार की शराबबंदी नीति फेल”

 

शाहनवाज हुसैन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सीतामढ़ी में जहरीली शराब के सेवन से 5 से 6 लोगों की मौत हुई है। बिहार सरकार इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है। खुले तौर पर शराब बिक रही है। उन्होंने बिहार सरकार की शराबबंदी नीति को पूरी तरह से फेल बताया है। उन्होंने कहा कि स्कूल कॉलेज में तरह-तरह के नशे हो रहे हैं। गांजा पीकर भी लोग कई तरह के गड़बड़ करते हैं। हम गांजे के भी खिलाफ हैं। नशे को बंद करना चाहिए। बिहार में नशाबंदी हो। ब्लैक में मिलने वाली शराब पूरी तरह से बंद होनी चाहिए। सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!