Tuesday, January 14, 2025
Samastipur

Samastipur News;लुधियाना से आ रही ट्रक पलटने से सड़क पर बिखर गया बीज:ड्राइवर और खलासी जख्मी

Samastipur News;- समस्तीपुर मुजफ्फरपुर पथ पर पूसा थाना क्षेत्र के भुसकौल चौक के पास सोमवार की रात एक ट्रक के पलट जाने से ट्रक का चालक और खलासी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वहीं, इस घटना में ट्रक पर लोड गेहूं के बीज की बोरी सड़कों पर बिखर गई। इसे बाद में विभिन्न छोटे वाहनों में अनलोड किया गया। बताया गया है कि ट्रक पर गेहूं का बीज लोड था।

 

 

भुसकौल चौक के पास सड़क अचानक कर्व रहने के कारण यह हादसा हुआ है। लोगों ने ट्रक के अंदर फंसे चालक और खलासी को बाद में ताजपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना रात करीब 12:00 बजे की है।

 

बीज लेकर आ रहा था ट्रक

 

ट्रक पंजाब के लुधियाना से पूसा के विसा फॉर्म के लिए गेहूं का बीज लेकर आ रहा था। लोगों ने बताया कि भूसकौल चौक के पास सड़क किनारे कुछ दिन पूर्व ही जल जमाव के कारण गढ्ढा बन गया था।

 

इस कारण लोगों ने नई मिटटी भराई थी जिस कारण सड़क में दलदली थी लोगों ने कहा कि रात के अंधेरे में ट्रक चालक को अंदाजा नहीं होने पर उक्त दलदली की और ट्रक चला गया। जिससे ट्रक और संतुलित होकर पलट गया। इसके बाद विजा फॉर्म बी कंपनी के विभिन्न ट्रैक्टरों द्वारा ट्रक को अनलोड पर उसे क्रेन से उठाया गया। इस वजह से सुबह में करीब 2 घंटे तक यातायात भी प्रभावित हुआ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!