Saturday, January 11, 2025
Samastipur

लक्की ड्रा के विजेताओं के बीच सत्यम हीरो ने बांटे उपहार,पाकर ग्राहकों के खिल उठे चेहरे 

Dalsinghsarai news:

मोटरसाइकिल ग्राहकों के बीच अपनी विशिष्ट सेवा के जरिए ग्राहकों के चहेते एजेंसी विद्यापतिनगर स्थित सत्यम हीरो में धनतेरस के अवसर पर खरीददारी करने वाले ग्राहकों को स्क्रैच कूपन के तहत उपहार का वितरण किया गया। सत्यम हीरो एजेंसी परिसर में प्रथम उपहार विजेता मोहिउद्दीननगर के बोचहा गांव निवासी अवधेश राय को वाशिंग मशीन मुख्य अतिथि दलसिंहसराय के पुलिस निरीक्षक कुमार ब्रजेश,द्वितीय पुरस्कार विजेता विद्यापतिनगर के मिर्जापुर गंज निवासी सीमा कुमारी को 32″कलर टीवी का उपहार विशिष्ट अतिथि थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने प्रदान किया। वहीं दलसिंहसराय निवासी जितेंद्र कुमार को उपहार स्वरूप फ्रिज मिला।

 

 

 

मौके पर एजेंसी के संचालक सुनील कुमार बमबम एवं सत्यम सोनी ने बताया कि सबसे कम कीमत के वादा के साथ कुशल व्यवहार, निरंतर उत्कृष्ट सेवा,ग्राहकों के सहयोग एवं विश्वास के बदौलत सत्यम हीरो जिला में सबसे ज्यादा मोटरसाइकिल बेचने का कीर्तिमान बना चुका हैं। हम आगे और बेहतर करने का विश्वास दिलाते है। इससे पूर्व आगत अतिथियों का स्वागत एजेंसी प्रबंधन ने चादर व बुके प्रदान कर किया।

 

 

मौके पर पदमाकर सिँह लाला,विपुल कुमार सिँह, अमरनाथ मुन्ना, अमरजीत कुमार,रंजय सिंह सहित एजेंसी के मो.अली,मो.नसीम, सुधीर ,रौशन,रोहित,अल्ताफ अश्वनी,प्रेम विवेक, कृष्ण मुरारी, देव वर्मा, कृतिका, अंजलि,आरिफ वरुण चौधरी सहित सैकड़ों ग्राहक व एजेंसी कर्मी उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!