Tuesday, November 26, 2024
Patna

स्काउट व गाइड के 74वें स्थापना दिवस पर सांस्कृत एंव साहसिक कार्यक्रम का आयोजन, छात्रों ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा

स्काउट व गाइड”;Patna!कटिहार:-भारत स्काउट और गाइड के 74वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड जिला कटिहार के द्वारा जिला कार्यालय महेश्वरी एकेडमी कटिहार के प्रांगण में प्रार्थना सभा,जागरूकता रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रम और साहसिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 74वें स्थापना दिवस की कार्यक्रम में कटिहार जिले के मध्य विद्यालय बनिया टोला, यूथ ग्रुप और जिला मुख्यालय ग्रुप ने भाग लिया।जिला संगठन आयुक्त स्काउट के द्वारा कार्यक्रम उपस्थित सभी अतिथि गण का स्वागत किया गया।

 

कार्यक्रम में उपस्थित उपसभापति प्राची रंजन बिहार राज्य ने बताया कि स्काउटिंग बालचरी एक आन्दोलन है जिसमें बच्चों से बड़ो तक के उच्च् कोटि की नैतिकता व योग्यता का विकास किया जाता है। स्काउटिंग आन्दोलन के जनक राबर्ट स्टिफैंस स्मिथ बैडन पावेल थे।भारत में स्काउटिंग की शुरुआत वर्ष 1909 में हुई, जब कैप्टन टीएचबेकर ने बैंगलोर में पहली स्काउट ट्रूप की स्थापना की और इसे शाही मुख्यालय, लंदन में पंजीकृत कराया और भारत में स्काउटिंग मदन मोहन मालवीय एनी बेसेंट पंडित जवाहरलाल नेहरू आदि के प्रयासों से 1909 ईस्वी में आई लेकिन भारत में अलग-अलग नामों से चलाया जाता था। 7 नवंबर 1951 ईस्वी को भारत स्काउट और गाइड बनाया गया।

 

जिला सचिव संजय कुमार ने बताया कि स्काउट या गाइड बनना आपको ऐसे जीवन कौशल से सुसज्जित करता है जो कोई व्यक्ति स्कूल या दैनिक जीवन में नहीं सीख सकता है। उनके कार्यक्रमों के माध्यम से नेतृत्व, अनुशासन, टीम वर्क, नागरिक कर्तव्यों, सार्वजनिक प्रशासन, शारीरिक और मानसिक फिटनेस और दोस्ती के बारे में सीखने को मिलता है।
स्काउट मास्टर राम बाबू ने बताया कि स्काउट और गाइड आंदोलन का उद्देश्य व्यक्तियों, जिम्मेदार नागरिकों और स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समुदायों के सदस्यों के रूप में युवाओं को उनकी पूर्ण शारीरिक, बौद्धिक, भावनात्मक, सामाजिक और आध्यात्मिक क्षमताओं को प्राप्त करने में योगदान देना है।

स्काउट एवं गाइड आंदोलन निम्न सिद्धांतों पर आधारित है। ईश्वर के प्रति कर्तव्य आध्यात्मिक सिद्धांतों के प्रति निष्ठा धर्म के प्रति वफादारी की भावना को अभिव्यक्त करना है तथा ईश्वर के प्रति उत्पन्न कर्तव्यों को स्वीकार करना । डॉ आशीष रंजन ने बताया कि स्काउटिंग और गाइडिंग लड़कों और लड़कियों के लाभ के लिए डिज़ाइन की गई अच्छी नागरिकता के लिए एक स्वीकृत प्रकार का चरित्र प्रशिक्षण और तैयारी है, जो जिम्मेदारी और भरोसेमंद स्नेह की भावना को प्रेरित करता है। पहल और नेतृत्व के विकास के लिए व्यक्तिगत अवसर हों और आत्म-नियंत्रण, आत्मनिर्भरता और आत्म दिशा को बढ़ावा दें।

कार्यक्रम उपस्थित उपसभापति प्राची रंजन, बिहार राज्य प्रतिनिधि डॉ आशीष रंजन ,DOC स्काउट काशी प्रसाद चौहान, जिला सचिव संजय कुमार, शिक्षक बलवन्त, शिक्षिका सुनीता स्काउट मास्टर राम बाबू ,रोहित कुमार, राजेश वर्मा ,गाइड कैप्टन सुनीता श्रीवास्तव,आरती रश्मी, प्रिया ,अंजली , रीना ,प्रियंका, सीनियर गाइड सुप्रिया रानी, संतोषी कुमारी, सीनियर स्काउट आकाश कुमार चौधरी, सनी श्रीवास्तव शुभम सिंह,आदित्य रॉय और अमरजीत कुमार उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!