Sunday, December 22, 2024
BusinessSmartphoneTechnology

Samsung smartphone; 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन की इतनी कम है कीमत,देखे यहाँ डिटेल

Samsung smartphone; Samsung भारत में टॉप स्मार्टफोन ब्रांड्स में गिना जाता है, जो अपने कस्टमर्स के लिए नया डिवाइस लाता रहता है। इसमें बजट और मिड रेज के साथ साथ प्रीमियम फोन शामिल है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए कंपनी ने गैलेक्सी A05 को कुछ देशों में लॉन्च किया है।

बता दें कि यह डिवाइस गैलेक्सी A04 का सक्सेसर है। फीचर्स की बात करें तो गैलेक्सी A05 मीडियाटेक हेलियो G85 प्रोसेसर, 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 5,000mAh की बैटरी मिलती है। फिलहाल हैंडसेट का यूजर मैनुअल Samsung इंडिया की वेबसाइट पर देखा गया था। अब Galaxy A05 की कीमत सामने आ गई है। इसके अलावा ये तीन कलर ऑप्शन और दो रैम और स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है।

 

गैलेक्सी A05 की कीमत
Samsung गैलेक्सी A05 के 4GB + 64GB वेरिएंट को आप 12,499 रुपये और 6GB + 128GB को 14,999 रुपये में लिस्ट है।इन फोन को जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट और अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर उपलब्ध होगा। इस डिवाइस को ब्लैक, लाइट ग्रीन और सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

 

Samsung गैलेक्सी A05 के स्पेसिफिकेशंस
Samsung का गैलेक्सी A05 में 6.7-इंच HD का डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है।प्रोसेसर के बारे में बात करें तो इसमें मीडियाटेक हेलियो G85 प्रोसेसर मिलता है, जिसमें माली G52 GPU, 6GB तक LPDDR4X रैम और 128GB तक eMMC 5.1 इनबिल्ट स्टोरेज है।

 

कैमरा की बात करें तो गैलेक्सी A05 की डुअल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ शूटर शामिल है। इस फोन में सामने की तरफ 8MP कैमरा मिलता है।बैटरी की बात करें तो इसमें 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!