Wednesday, January 22, 2025
SmartphonePatnaTechnology

“Samsung Galaxy M53 5G ;108 मेगापिक्सल का क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ मिल रहा खास फीचर्स लेकिन क्या खरीदने लायक है?

Samsung Galaxy M53 5G :दोस्तों अगर आप भी मोबाईल लेने कि सोच रहे है और वो भी Samsung कि तो हम लाये है यह Samsung Galaxy M53 5G के बारे मे पुरी जानकारी।Samsung Galaxy M53 5G में मीडियाटेक Dimensity 900 प्रोसेसर के साथ 6.7 इंच की सुपर एमोलेड+ डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। सैमसंग के इस फोन में 108 मेगापिक्सल का क्वॉड कैमरा सेटअप है। Samsung Galaxy M53 5G के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 23,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 25,999 रुपये रखी गई है। आइए रिव्यू में जानते हैं कि यह फोन खरीदने लायक है या नहीं?

Samsung Galaxy M53 5G Review:
Samsung Galaxy M53 5G की डिजाइन खास है। इसकी डिजाइन आकर्षक है। बैक पैनल पर ग्लास है और किराने प्लास्टिक के हैं। रियर पैनल पर स्क्वॉयर आकार में कैमरा सेटअप है और नीचे की ओर ब्रांडिंग है। फोन की फिनिश प्रीमियम है।फोन हाथ में लेने पर काफी स्लिम लगता है। इसमें हेडफोन जैक नहीं मिलता है। फोन का वजन 176 ग्राम है।

Samsung Galaxy M53 5G

 

Samsung Galaxy M53 5G

फोन में 6.7 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले इनफिनिटी ओ सुपर AMOLED+ डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है। चाहे आपको वीडियो देखना हो या कोई टेक्स्ट पढ़ना हो या गेम खेलना हो, हर मामले में डिस्प्ले कमाल करती है।

Samsung Galaxy M53 5G Review: कैमरा

सैमसंग के इस फोन में चार रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। सेल्फी के लिए सैमसंग के इस फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कैमरे के मामले में Samsung Galaxy M53 5G का मुकाबला Xiaomi Mi 11i HyperCharge 5G के साथ है।

Samsung Galaxy M53 5G

 

फोन से 4K वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड हो सकता है। इसके साथ इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन (EIS) मिलता है। कुछ सैंपल तस्वीरें आप देख सकते हैं।

परफॉर्मेंस ,Samsung Galaxy M53 5G

Samsung Galaxy M53 5G में एंड्रॉयड 12 आधारित One UI 4.1 है। Galaxy M53 5G में मीडियाटेक Dimensity 900 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है।

बैटरी,Samsung Galaxy M53 5G

Samsung Galaxy M53 5G में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS और USB टाईप-सी पोर्ट के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर और 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 25W की फास्ट चार्जिंग है लेकिन चार्जर बॉक्स में नहीं मिलेगा।25W के चार्जर से बैटरी करीब एक घंटे में 65 फीसदी तक चार्ज होती है। फास्ट चार्जिंग के मामले में फोन ने निराश किया है।

error: Content is protected !!