Tuesday, January 14, 2025
Samastipur

साउथ एशियन सैम्बो में Samastipur का बेटा गगन सिंह ने पदक जीत रचा इतिहास

Samastipur!बंगलादेश के ढाका में आयोजित साउथ एशियन सैम्बो (मार्शल आर्ट) प्रतियोगिता में भारतीय टीम में शामिल बिहार के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 25 पदक जीत कर इतिहास रच दिया। इसमें 6 स्वर्ण, 10 रजत और 9 कांस्य शामिल है।

 

 

इसमें समस्तीपुर के मुरियारो निवासी गगन सिंह ने अकेले दो कांस्य पदक जीत कर जिला का गौरव बढ़ाया। इसको लेकर बिहार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी है। इस जीत से गगन के परिवार समेत समस्त ग्रामवासियों में उत्साह का माहौल है। इसको लेकर गगन ने बताया कि उन्हें 79 किलोग्राम वर्ग में फ्री स्टाइल कुश्ती व फ्री स्टाइल बॉक्सिंग में मेडल प्राप्त हुआ है। आगे वे वर्ल्ड चैम्पियनशिप व ओलंपिक के लिए बेहतर तैयारी करेंगे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!