Sports:समस्तीपुर के क्रिकेटर वैभव का भारतीय अंडर-19 टीम में हुआ चयन,प्रमुख टूर्नामेंट में लगातार दिखा रहा अपना जलवा
Sports news:कहते है हुनर किसी कि मोहताज नही होती ऐसा ही कर दिखाया है वैभव ने,समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड अंतर्गत मोतीपुर निवासी क्रिकेटर संजीव सूर्यवंशी के पुत्र वैभव सूर्यवंशी का भारतीय टीम के पुरुष अंडर-19 एक दिवसीय चैलेंजर ट्रॉफी के लिए चयन हुआ है। वैभव सूर्यवंशी इंडिया बी की ओर से खेलेंगे। यह टूर्नामेंट 3-9 नवंबर तक गुवाहाटी में होगा। उक्त जानकारी समस्तीपुर क्रिकेट एसोसिएशन के ब्रजेश झा ने दी।
शहर के पटेल मैदान में नेट अभ्यास करता वैभव
वैभव सूर्यवंशी का हाल में संपन्न हुए वीनू मांकड़ ट्रॉफी अंडर-19 में काफी अच्छा प्रदर्शन रहा। वैभव सूर्यवंशी ने पांच मैचों में कुल 393 रन बनाया। एक शतक और तीन अर्धशतक जमाया। वैभव का व्यक्तिगत सर्वोच्च स्कोर 139 रन रहा है। इस टूर्नामेंट में बिहार टीम को पांच मैचों में से 2 में जीत और पांच मैचों में हार मिली थी। इस टूर्नामेंट में किये बेहतर प्रदर्शन के आधार पर ही उन्हें बिहार अंडर-23 मेंस टीम के लिए चुना गया। वर्तमान समय में बेंगलुरु में मेंस अंडर-23 स्टेट ए ट्रॉफी में बिहार की ओर से खेल रहे हैं।
मेंस अंडर -19 गुवाहाटी में होगा
मेंस अंडर 19 के मुकाबले गुवाहाटी में खेले जायेंगे। पहले दिन यानी 3 नवंबर को इंडिया-ए बनाम इंडिया-बी और इंडिया-सी बनाम इंडिया-डी का मैच होगा। पांच नवंबर को इंडिया-सी बनाम इंडिया-बी और इंडिया-ए बनाम इंडिया-डी मैच होगा। सात नवंबर को इंडिया-डी बनाम इंडिया-बी और इंडिया-ए बनाम इंडिया-सी मैच होगा। नौ नवंबर को फाइनल मुकाबला और तीसरे स्थान के लिए मैच खेला जायेगा।
छह सालों की उम्र से करता है नेट अभ्यास
समस्तीपुर क्रिकेट एसोसिएशन के ब्रजेश झा बताते हैं कि वैभव 6 साल की उम्र से शहर के पटेल मैदान में क्रिकेट एकैडमी में अभ्यास करता रहा है। 10 साल की आयु में वह अंडर 17 के लिए स्टैंड ब्वाय का गौरव प्राप्त कर चुका है। बता दें कि लॉक डाउन के दौरान भी वह कोच ब्रजेश झा के मार्ग दर्शन में नियमित अभ्यास करता रहा। वैभव की इस सफलता पर समस्तीपुर क्रिकेट जगत में खुशी की लहर दौर गई।