Thursday, January 23, 2025
Samastipur

Samastipur;शिक्षक को आया हार्ट अटैक:सदर अस्पताल ले जाने के दौरान गई जान

Samastipur:समस्तीपुर स्टेशन पर शनिवार को हार्ट अटैक से स्कूल के एक हेड मास्टर की मौत हो गई। मृतक की पहचान शहर के ताजपुर रोड निवासी जगदीप सिंह के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि वह दरभंगा जिले के हायाघाट स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पदस्थापित थे। समस्तीपुर से रोज ट्रेन से आया-जाया करते थे। लोगों ने बताया कि दोपहर किसी काम से वह घर आने के बाद पुनः स्कूल जाने के लिए समस्तीपुर स्टेशन पर दोपहर ट्रेन पकड़ने के लिए पहुंचे थे। प्लेटफार्म नंबर एक पर अचानक सीने में दर्द और बेचैनी महसूस की। जिसे वह प्लेटफार्म नंबर एक पर ही बेहोश होकर गिर पड़े।

 

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

 

हल्ला होने पर रेलवे कंट्रोल को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे रेलवे के डॉक्टरों ने उनका मेडिकल चेकअप किया तो उन्हें मृत पाया । इस घटना की सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। उधर अचानक शिक्षक के स्टेशन पर मौत की सूचना शहर में आग की तरह फैल गई । बड़ी संख्या में लोग सदर अस्पताल में जुड़ गए उधर पारिवारिक सदस्यों के बीच को कोहराम मच गया। परिवार के लोगों ने बताया कि शिक्षक जगदीप सिंह समस्तीपुर से ही रोजाना ट्रेन से आया जाया करते थे।

 

क्या बोली रेल पुलिस

 

कहारेल थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर एक पर अचानक ही एक शिक्षक की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!