Saturday, December 28, 2024
Samastipur

Samastipur News:श्राद्ध भोज के दौरान पहुंची उत्पाद विभाग की टीम से भिड़े ग्रामीण,विरोध में सड़क जाम

Samastipur News,समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाने के पुर्णाही गांव में गुरुवार रात श्राद्ध भोज के दौरान पहुंची उत्पाद पुलिस ने भोज खा रहे लोगों को रोक-रोक कर जांच करने लगी। इससे नाराज ग्रामीणों ने जमकर हंगामा मचाया और सड़क जाम कर उत्पाद पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।

 

 

ग्रामीण और पुलिस के बीच बहस का वीडियो

 

लोगों ने उत्पाद पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी की। बाद में वारिसनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और प्रखंड प्रमुख राजू कुमार ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। इस दौरान करीब दो घंटे तक इलमासनगर-नकटा पथ जाम रहा। जाम से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

 

ग्रामीणों ने बताया कि गांव के वार्ड नं- 7 के विश्वनाथ साह की मां का निधन पिछले दिनों हो गया था। गुरुवार रात श्राद्ध कार्यक्रम में भोज का आयोजन था। भोज खाने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुटी हुई थी। इसी दौरान समस्तीपुर से पहुंची उत्पाद विभाग की पुलिस ने लोगों को ब्रेथएनालाइजर मशीन लगाकर नशे की जांच करने लगे।

 

लोगों ने इसका विरोध किया तो कुछ ग्रामीणों के साथ मारपीट कर दी, जिससे नाराज हुए लोगों ने रात में इलमासनगर-नकटा पथ को जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी। उत्पाद पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का समाना करना पड़ा। ग्रामीणों का आरोप था कि कई ग्रामीणों के साथ मारपीट भी की गई है, जिससे ग्रामीण नाराज हुए। इसी दौरान कुछ लोगों द्वारा ग्रामीण और उत्पाद पुलिस के साथ भिड़ंत का वीडियो भी बना लिया, जो रात से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें ग्रामीण और पुलिस के साथ बहस दिख रहा है।

 

क्या बोले थानाध्यक्ष

 

वारिसनगर के अपर थानाध्यक्ष शशि शंकर कुमार ने कहा कि भोज के दौरान ब्रेथएनालाइजर मशीन से जांच किए जाने के कारण लोग नाराज हो गए थे। लोगों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया गया है। सड़क सेवा बहाल करा दी गई है। घटना को लेकर अभी किसी ओर से आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर जांच कर कार्रवाई होगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!