Wednesday, January 22, 2025
Samastipur

“Samastipur;बदमाशों ने नशीली दवा खिलाकर चालक को सड़क किनारे फेंक टोटो लेकर हुआ फरार

“Samastipur;मुसरीघरारी थाने के रुदौली चौक के पास बुधवार शाम एक टोटो चालक बेहोशी की स्थिति में मिला है। जबकि उसका टोटो गायब है। माना जा रहा है कि कोई बदमाश उसे नशीली दवा खिलाकर उसका टोटो लेकर फरार हो गया है। बेहोश टोटो चालक जिले के उजियारपुर थाने के चकनिजाम गांव का मो. अनवर बताया है। सूचना पर पहुंचे परिवार वालों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है।

 

बेहोश टोटो चालक को सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती
टोटो चालक का पुत्र मो. अयूब ने बताया कि रोजना की तरह सुबह उनके पिता सवारी ढोने के लिए टोटो से घर से निकले थे। वह अपना टोटो खरीद रखा है। इसी दौरान शाम में सूचना मिली कि उनके पिता मुसरीघरारी थाने के रुदौली चौक के पास सड़क किनोर बेहोश मिले है। उनके पास मिले फोन के आधार पर पुलिस ने सूचना दी।

जब वह रुदौली चौक पर पहुंचा तो उनके पिता बेहोशी की स्थिति में थे। लेकिन उनका टोटो गायब था। उन्होंने शक जाहिर किया है कि बदमाशों ने नशीली दवा देकर उन्हें बेहोश कर दिया है और उनका टोटो लेकर फरार हो गया है। टोटो के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। बाद में आसपास के लोगों के सहयोग से उन्हें सदर अस्पताल लाया। जहां चालक का उपचार चल रहा है।

थानाध्यक्ष ने क्या कहा

मुसरीघरारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि चालक के बेहोशी की स्थिति में रहने के कारण अभी उनका बयान नहीं लिया जा सका है। जिससे यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि टोटो चालक को नशीली दवा देने वाला उन्हें कहा नशा खिलाया है। मामले की जांच की जा रही है

Kunal Gupta
error: Content is protected !!