Sunday, January 12, 2025
Samastipur

समस्तीपुर;नाबालिग लड़की को रास्ते से उठा लिया,किया दुष्कर्म,तलाश में छापेमारी

समस्तीपुर ।रोसड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है. घटना की शिकायत पीड़िता के परिजनों ने महिला थाना से की है. जिसमें एक युवक को नामजद किया गया है. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है.

घटना बुधवार रात की बतायी जा रही है. कहा जा रहा है कि आरोपी ने अपने एक साथी के साथ उसे रास्ते से उठा लिया था. दुष्कर्म करने के बाद आरोपी फरार हो गए. बाद में लड़की ने घर पर पहुंच कर अपनी मां को घटना की जानकारी दी. इसके बाद परिजनों ने महिला थाना में आकर घटना की शिकायत दर्ज करायी.

इधर, महिला थानाध्यक्ष पुष्पलता ने घटना को लेकर बताया कि पीड़ित लड़की नाबालिग है. उसे मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. मामले की प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

अप्राकृतिक यौनाचार मामले का आरोपी गिरफ्तार :
मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के एक गांव से पुलिस ने अप्राकृतिक यौनाचार मामले के आरोपित को गिरफ्तार किया है. उसपर 08 वर्षीय बालक के साथ अप्राकृतिक यौनाचार करने का मामला दर्ज है. घटना मंगलवार की बतायी जाती है. एफआईआर दर्ज होने के 24 घंटों के भीतर स्थानीय पुलिस ने कांड के नामजात अभियुक्त मुन्ना पोद्दार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पीड़ित बच्चे को सदर अस्पताल में ईलाज के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया है. गुरुवार को पटोरी डीएसपी रविशंकर प्रसाद ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने घटना को लेकर बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने पड़ोसी के 8 वर्षीय बच्चे को बिस्कुट देकर बहला-फुसलाकर अप्राकृतिक यौनाचार किया था. इस घटना में बच्चा गम्भीर रूप से जख्मी हो गया था. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था

Kunal Gupta
error: Content is protected !!