फैंसी क्रिकेट मैच में समस्तीपुर जिला प्रशासन ने चैंबर ऑफ कॉमर्स को 4 विकेट से हरा कर ट्रॉफी पर जमाया कब्जा
Samastipur :समस्तीपुर शहर के रेल परिसर स्थित इन्द्रा रेलवे स्टेडियम में मंगलवार को जिला स्थापना दिवस के अवसर पर खेले गये फैंसी क्रिकेट मैच में जिला प्रशासन ने चैंबर ऑफ कॉमर्स को 4 विकेट से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. निर्धारित 10 ओवर के मैच में चैवर ऑफ कॉमर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए नारायण जैन के 48 गिरिश कुमार 15 एवं निखिल के 14 रनों के बदौलत 12 ओवर में 114 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. जिला प्रशासन के सुधीर ने 3 एवं आकाश एवं रत्नेश ने 2-2 विकेट
चटकायें. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी जिला प्रशासन की टीम मदन 36, सुधीर 22, पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी 14, गिरिधर 13 एवं शुभम के 11 रनों की बदौलत 4 विकेट से मैच जीत ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. इस मैच में सुधीर को बेस्ट बॉलर एवं रत्नेश कुमार को मैन ऑफ द मैच, एसपी विनय तिवारी को पूरे प्रतियोगिता का बेस्ट बल्लेबाज एवं मैन ऑफ द सीरीज के पुरस्कार से नवाजा गया. इसी प्रतियोगिता के तहत पटेल मैदान में खेले गये प्रथम सेमीफाइनल में चैंबर ऑफ कॉमर्स ने मीडिया एकादश को 79 रनों से पराजित किया.
इस मैच में चेंबर ऑफ कॉमर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए अमित सिंह के 61 एवं गिरिश के 41 रनों के बदौलत 2 विकेट पर 120 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में मीडिया एकादश की टीम कमलेश के 12 रनों के बावजूद निर्धारित ओवरों में मात्र 41 रनों पर सिमट गई. इस मैच में चेंबर ऑफ कॉमर्स के अमित सिंह को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. इन्द्रा रेलवे स्टेडियम में खेले गये द्वितीय सेमीफाइनल में जिला प्रशासन ने पैक्स एकादश को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 8 रनों से पराजित किया. इस मैच में जिला प्रशासन की टीम टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मदन 24, निलेश कुमार 18 एवं पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के 15 रनों के बदौलत 6 विकेट पर 112 रनों का लक्ष्य रखा.
पैक्स एकादश की टीम विकास कुमार के आक्रामक 36 एवं अनिकेत कुमार के 14 रनों के बावजूद 105 रन ही बना सकी. इस मैच में जिला प्रशासन के मदन कुमार को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. इसके पूर्व रेलवे स्टेडियम में खेले गए प्रथम मैच में जिला प्रशासन ने मीडिया एकादश को 8 विकेट से हराया, निर्धारित 10 ओवर के मैच में मीडिया एकादश के कप्तान मुकेश वर्मा ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कमलेश 12 एवं सुभीत के 11 रनों के बदौलत 5 विकेट पर 52 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया.
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी जिला प्रशासन की टीम पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के शानदार 34 एवं निलेश कुमार के नाबाद 11 रनों के बदौलत 8 विकेट से मैच जीत लिया. इस मैच में पुलिस अधीक्षक को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया. पटेल मैदान में खेले गये प्रथम मैच में पैक्स एकादश ने मुखिया एकादश को 10 विकेट से हराया. इस मैच में मुखिया एकादश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 6 विकेट पर 34 रन बनाये. जवाब में पैक्स एकादश विकास कुमार के नाबाद 26 रनों के बदौलत 1.3 ओवर में ही 35 रन बनाकर मैच जीत लिया. पटेल मैदान में खेले गये दूसरे मैच में चैंबर ऑफ कॉमर्स ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन को 36 रनों से पराजित किया.