Sunday, December 22, 2024
Samastipur

Samastipur आरपीएफ-जीआरपी की टीम ने ट्रेनों में मोबाइल और बैग चुराने वाले को किया अरेस्ट,सर्जिकल ब्लेड और चोरी का मोबाइल बरामद

Samastipur में आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने गुरुवार को स्थानीय स्टेशन के फुटओवर ब्रिज से यात्री के वेश में ट्रेनों के अंदर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। बदमाश के पास से कई सर्जिकल ब्लेड के अलावा चोरी की दो मोबाइल बरामद की गई। बदमाश की पहचान बांका जिले के बौकी गांव के अकेला मल्लिक का पुत्र सोनू मल्लिक के रूप में की गई है। इस मामले में जीआरपी थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कर उसे अब जेल भेजा जा रहा है।

 

 

 

आरपीएफ पोस्ट

घटना के संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर वीपी वर्मा ने बताया कि महापर्व छठ के बाद स्टेशनों पर जुट रही यात्रियों की भीड़ को देखते हुए आरपीएफ और जीआरपी की टीम प्लेटफार्म और फुटओवर ब्रिज पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान फुटओवर ब्रिज पर एक यात्री पुलिस की टीम को देख वापस लौटते हुए तेजी से भागने लगा। शक के आधार पर पुलिस की टीम ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया। जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसके बैग से कई सर्जिकल ब्लेड बरामद की गई।

 

 

अकेले ही झाझा से मुजफ्फरपुर तक देता है घटना को अंजाम

 

पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश ने कबुल किया है कि वह अकेले ही झाझा से लेकर मुजफ्फरपुर तक विभिन्न ट्रेनों में सफर करते हुए चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। वह कई सालों से इस धंधे में लिप्त है। भीड़-भाड़ के समय यह ज्यादा सक्रिय हो जाता है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!