Tuesday, December 24, 2024
Samastipur

Samastipur;प्रेमिका थाने पहुंची तो प्रेमी ने काटी नस: गर्लफ्रेंड बोली-शादी के वादे से भी मुकरा

Samastipur;समस्तीपुर में एक युवक ने प्रेमिका के थाने पहुंचते ही सुसाइड की कोशिश की। उसने अपनी नस काट ली। आनने फानन में उसे सदर अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां आयुष की गंभीर हालत देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

 

 

उधर आयुष की प्रेमिका का कहना है कि वो तीन महीने की गर्भवती है और आयुष उसे बुलाकर गर्भपात की दवा खिलाना चाहता था और शादी से भी इनकार कर रहा था।

 

दरअसल, जितवारपुर निजामत वार्ड 7 निवासी आयुष का गांव का ही एक युवती से कुछ सालों से अफेयर चल रहा था। बाद में दोनों एक दूसरे से छिप-छिप कर मिलने लगे। मुलाकातों का सिलसिला बढ़ा तो सारी दूरियां खत्म हो गईं। एक दिन प्रेमिका के तीन महीने की गर्भवती होने की बात सामने आई। जिसके बाद लड़की आयुष पर शादी का दबाव बनाने लगी।

 

 

युवती का आरोप है कि सोमवार रात भी युवक ने उसे घर पर अकेले बुलाया था और गर्भपात के लिए दवा दे रहा था। लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं हुई और उससे शादी करने की बात करने लगी।

 

जब वह तैयार नहीं हुआ तो घर पर आकर सभी लोगों को जानकारी दी। इसके बाद परिवार के लोग मंगलवार शाम उसे लेकर महिला थाना पहुंचे।उधर युवती के महिला थाना पहुंचने की सूचना जब युवक को मिली तो युवक ने नस काट कर जान देने की कोशिश की।

 

वहीं महिला थाना अध्यक्ष पुष्प लता ने बताया कि युवती द्वारा यौन शोषण किए जाने का आवेदन दिया गया है। इस बीच सूचना यह भी मिली है कि युवक ने नस काट कर जान देने का प्रयास किया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। ‌

Kunal Gupta
error: Content is protected !!