KBC की हॉट सीट पर मिली रोटी बैंक के रविशंकर को जगह, बोले- करोड़पति के बुलावे को समझ रहा था स्कैम कॉल
kbc:patna :-छपरा में संचालित होने वाले रोटी बैंक को कौन बनेगा करोड़पति में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल किया गया था। सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम में रोटी बैंक छपरा के अध्यक्ष रविशंकर उपाध्याय शामिल हुए थे।
अन्नपूर्णा दीवाली विशेष कार्यक्रम का प्रसारण 9 नवंबर को रात 9 बजे हुआ था। इस एपिसोड में रविशंकर उपाध्याय ने 1800 किलो आटा, चावल और 1800 लीटर घी इनाम के रूप में जीता है। रोटी बैंक के अध्यक्ष को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ टीवी पर देखने के बाद टीम सहित छपरा वासियों में उत्साह देखने को मिला है।
150 लोगों को रोज दिया जाता है खाना
रविशंकर ने अपने पांच दोस्तों के साथ मिलकर साल 2018 में रोटी बैंक की शुरुआत की थी। शुरुआत में वे जन्मदिन के मौके पर ही खाना बांटते थे, लेकिन धीरे-धीरे उन्हें लोगों का साथ मिला और आज वो रोज भूखों को खाना दे रहे हैं।
रविशंकर बताते हैं कि यह पांच सालों से लगातार चल रहा है। रोटी बैंक के शुरुआती दिनों में महज 10 लोगों के बीच ही खाना बांट पा रहा था, लेकिन बढ़ते समय के साथ अब 150 लोगों के बीच प्रतिदिन खाना बांटा जाता है।
लोगों से मिले सपोर्ट से नहीं हुई परेशानी
रविशंकर उपाध्याय ने अपनी शुरुआती दौर से केबीसी के मंच तक के सफर में बात करते हुए कहा कि शुरुआत के दिनों मे परेशानी खड़ी हुई थी, लेकिन जैसे-जैसे छपरा के लोगों को हम लोगों के काम की जानकारी मिलती गई। लोगों का तन,मन, धन से सपोर्ट मिला।
शुरुआत के दिनों में खाना वितरण को लेकर होने वाले खर्चे को लेकर थोड़ी चिंता हुई, लेकिन आम लोगों का स्नेह मिलता गया और आजतक कभी भी किसी भी समान की कमी नहीं हुई।
अपना काम निपटाकर हाथ बंटाते हैं लोग
रविशंकर ने बताया कि मुख्य रूप से सेवादार लोग अलग-अलग जगहों पर काम करते हैं। सभी लोग शाम में अपने काम को खत्म कर रोटी बैंक ऑफिस आते हैं। फिर लोगों के बीच भोजन वितरण कार्यक्रम को शुरुआत होती है। रोटी बैंक में मुख्य रूप से दो तरह से भोजन वितरण होता है। पहला रोटी बैंक के अन्नपूर्णा किचेन में बना और दूसरा दान दाताओं द्वारा दिया खाना।
स्कैम कॉल समझकर कॉल को किया इग्नोर
कौन बनेगा करोड़पति के बारे में बताया कि शुरुआत में अक्टूबर के महीने में फोन आया। फोन आने के बाद फ्रॉड कॉल समझ कर इग्नोर कर दिया। इसी तरह लगभग पांच बार के आसपास कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम बोलकर फोन आया।
महानायक के सामने बैठना मेरे लिए अद्भुत क्षण
सभी बार में फ्रॉड और स्कैम कॉल समझकर हल्के में लेता था। एक दिन एक लड़की ने फ़ोन करके रोटी बैंक के बारे में जानकारी ली और केबीसी के लिए शूटिंग टीम आने की बात बोली फिर थोड़ा विश्वास हुआ। जिसके बाद 12-13 अक्टूबर को टीम ने दो दिनों तक वीडियो बनाया, तब कुछ विश्वास हुआ। फिर केबीसी का सफर शुरू हुआ।
केबीसी मंच के बारे में जानकारी देते हुए बताते है कि बेहद रोमांचित पल था। जिसे बचपन से हम सभी टीवी और फिल्मों में देख रहे थे। उस सदी के महानायक के सामने बैठना अपने आप मे एक अद्भुत क्षण था। अन्नपूर्णा दीवाली पर मुख्य अतिथि के रूप में हॉट सीट पर भोपाल की महिला के साथ विशेष अतिथि के रूप में बैठा था। इस दौरान अमित जी से कई सारी बातों पर चर्चा हुई।