Friday, January 10, 2025
Patna

प्रशांत किशोर पर भड़कीं रोहिणी;बोलीं- भाजपा की दलाली करता रहता है, दुकानदारी के हिसाब से बदल जाता है

पटना।डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर प्रशांत किशोर की टिप्पणी के बाद तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्या का गुस्सा भड़क उठा है। प्रशांत किशोर ने कहा था कि लालू प्रसाद का बेटा होने की वजह से तेजस्वी उपमुख्यमंत्री हैं, क्रिकेट टीम में पानी ढोते थे। प्रशांत तेजस्वी के बारे में बार-बार नौवीं फेल भी कहते रहते हैं। उन्होंने तेजस्वी पर तंज कसा था- ‘ऐसा कौन सा पराक्रम किया? बाबू जी की पार्टी है तो कोई भी नेता बन जाएगा।’

 

 

अपने फायदे के हिसाब से बदलते रहते हैं

 

रोहिणी आचार्या ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि ‘ये है कौन (प्रशांत किशोर) इसको कोई पहचानता भी है,ये भी किसी को बाबू जी बना लें ताकि किसी का राजनीतिक वारिस बन सकें। ये जो कह रहा है वो अपना बाप अपनी दुकानदारी एवं अपने फायदे के हिसाब से समय-समय पर बदलते रहता है। कभी मोदी-शाह इसके बाबू जी, कभी पवन वर्मा- नीतीश कुमार इसके बाबू जी, कभी राहुल गांधी इसके बाबूजी,कभी अभिषेक बनर्जी इसके बाबूजी,कभी जगन रेड्डी इसके बाबू जी, कभी स्टालिन इसके बाबू जी, अभी फिर से इसने सबसे पहले वाले को अपना बाप बना रखा है सिर्फ नाम नहीं उजागर कर पा रहा है….भाजपा की दलाली करता है इसलिए मीडिया पर कृपा दृष्टि इस पर बनी रहती है।

 

वरना गली का कुत्ता भी इसको भाव ना दे और चला है तेजस्वी पर कीचड़ उछालने।’ लालू परिवार के किसी सदस्य पर कोई तीखी टिप्पणी करता है तो सबसे पहले रोहिणी आचार्या सामने आती हैं। इस बार भी रोहिणी गुस्से में दिखीं। रोहिणी आचार्या लालू प्रसाद की वही बेटी हैं जिन्होंने लालू प्रसाद को किडनी दिया और लालूू प्रसाद का सफल किडनी ट्रांसप्लांट हुआ। अब लालू प्रसाद स्वस्थ हैंं।

 

इन दिनों प्रशांत जनसुराज संगठन बना पदयात्रा कर रहे

 

बता दें प्रशांत किशोर विभिन्न पार्टियों में चुनावी रणनीतिकार रहे हैं। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इन्हें काफी तरजीह दिया था लेकिन अब प्रशांत किशोर ने अपने अलग संगठन जनसुराज खड़ा कर लिया है। एमएलसी के चुनाव में उनका संगठन एक्टिव रहा और एक प्रत्याशी की जीत में बड़ी भूमिका निभाया। वे बिहार की पदयात्रा कर रहे हैं और लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी बनाने का भी बड़ा फैसला ले सकते हैं।

 

ये फोटोज पोस्ट किए जा रहे

 

रोहिणी आचार्या ने सोशल मीडिया में प्रशांत किशोर को निशाने पर लिया तो लोग रोहिणी से भी सवाल- दर- सवाल दाग रहे हैं। लोग लालू प्रसाद और प्रशांत किशोर वाला पुराना फोटो भी पोस्ट कर रहे हैं जिसमें लालू प्रसाद और नीतीश कुमार के काफी नजदीक दिख रहे हैं प्रशांत किशोर।

 

एक फोटो में तो लालू प्रसाद दोनों हाथों से प्रशांत को पकड़े हुए दिख रहे हैं। इस फोटो से दो बातें सामने आ रही हैं पहली यह कि प्रशांत किशोर ने किस तरह से नीतीश-लालू की मदद चुनाव के समय की थी। दूसरी यह कि अब प्रशांत के निशाने पर नीतीश-लालू दोनों दिखते हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!