BPSC 69वीं प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी:कुल 5299 अभ्यर्थी सफल घोषित,इस महीने होगी मुख्य परीक्षा
PATNA :-बिहार लोक सेवा आयोग यानी BPSC 69वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा में कुल 5299 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने सभी सफल उम्मीदवारों को बधाई दी। मुख्य परीक्षा दिसंबर-जनवरी में होगी।
परीक्षा में थी नेगेटिव मार्किंग
बिहार लोक सेवा आयोग ने 69वीं संयुक्त सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा में तीन प्रश्नों के गलत उत्तर देने पर एक ही उत्तर का अंक कटा गया है। पहले चार गलत उत्तर देने पर एक सही उत्तर का अंक काटा जाता था। बीपीएससी ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की शैली को अपनाया है। वहीं अब पांच के बदले चार ही विकल्प दिए जाएंगे।
488 केंद्रों पर हुई थी परीक्षा
बीपीएससी 69वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए पूरे राज्य भर में 488 परीक्षा केंद्र बनाया गया था। इन परीक्षा केंद्रों पर 2 लाख 70 हजार 412 अभ्यर्थियों अभ्यर्थी परीक्षा दिया था। राजधानी पटना में 35 केंद्र बनाए गए थे।
संयुक्त बाल विकास परियोजना पदाधिकारी का भी रिजल्ट जारी
साथ ही एकीकृत 69वीं संयुक्त बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (मुख्य) प्रतियोगिता परीक्षा का भी रिजल्ट जारी कर दिया गया है। कुल 109 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है।
इसके अलावा एकीकृत 69वीं संयुक्त (प्रारम्भिक ) प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं समकक्ष (मुख्य) प्रतियोगिता परीक्षा हेतु आयोग कुल 1120 अभ्यार्थी को सफल घोषित किया गया है। एकीकृत 69वीं संयुक्त (प्रारम्भिक ) प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक (मुख्य) प्रतियोगिता परीक्षा हेतु आयोग कुल 33 अभ्यर्थी सफल हुए।