Tuesday, January 7, 2025
Patna

reservation amendment bill;आज पेश होगा आरक्षण संशोधन बिल:विधेयक पर दोनों सदनों में होगी बहस,मिल चुकी है स्वीकृति

Reservation amendment bill !Patna..बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन सरकार आरक्षण संशोधन बिल-2023 पेश करेगी। इस बिल को दो हिस्सों में पेश किया जाएगा। इसमें शिक्षण संस्थानों में आरक्षण और सरकारी नौकरियों में आरक्षण शामिल है।

 

 

आरक्षण संशोधन बिल को विधानसभा और विधान परिषद में एक साथ पेश किया जाएगा। बिल पेश होने के बाद दोनों सदनों में बहस होगी। विधानमंडल से बिल के पारित होने के बाद सरकार इसे राज्यपाल के पास मंजूरी के लिए भेजेगी।वहीं, दूसरी तरफ विपक्ष भी सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है। पिछले तीन दिनों से लगातार सदन का प्रश्नकाल बाधित हो रहा है। बीजेपी के विधायक चौथे दिन भी प्रश्नकाल बाधित रखने की तैयारी कर रहे हैं। वे सीएम से इस्तीफा की मांग पर अडे़ हैं।

 

राजभवन मार्च करेंगे बीजेपी विधायक

 

सदन में सीएम नीतीश कुमार के जनसंख्या नियंत्रण संबंधी बयान को लेकर बीजेपी के विधायक राजभवन मार्च करेंगे। दोपहर 12.30 बजे राज्यपाल से मिलेंगे। राज्यपाल से सीएम की मानसिक स्थिति जांच कराने की मांग करेंगे।बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन भी हंगामेदार रहा। सीएम नीतीश के प्रजनन वाले बयान को लेकर सदन में बीजेपी ने जमकर हंगामा किया। जिसके चलते सदन को तीन बार स्थगित करना पड़ा।

 

सबसे पहले सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई। सीएम के प्रजनन पर बयान को लेकर बीजेपी हंगामा करती रही। 15 मिनट में ही इसे कार्यवाही दोपहर 2 बजे के लिए स्थगित कर दी गई।दोपहर 2 बजे फिर कार्यवाही शुरू हुई, जो 20 मिनट चली। इस 20 मिनट के दौरान सीएम नीतीश अपने बयान पर माफी मांग रहे थे, लेकिन बीजेपी विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया और वेल में आकर कुर्सियां लहराने लगे। पूरी खबर पढ़ें…

 

 

विधान परिषद में भी नीतीश ने मांगी माफी

 

विधान परिषद में भी विपक्ष ने नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बीजेपी के हंगामे के चलते उन्हें वहां भी अपने बयान को लेकर माफी मांगनी पड़ी। उन्होंने कहा कि मैं अपनी गलती मान रहा हूं। बयान वापस लेता हूं। बीजेपी वालों को किसी से कोई मतलब नहीं है। अब भी हंगामा कर रहे हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!