Thursday, December 26, 2024
Samastipur

अतिक्रमण हटाओ अभियान:दलसिंहसराय नगर प्रशासन द्वारा चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान,मचा हरकंप 

दलसिंहसराय।नगर प्रशासन के द्वारा शनिवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.प्रशासन के कड़े रूप को देख अतिक्रमणकारियों में हडकंप मच गया. जेसीबी के साथ-साथ दर्जनों पुलिसकर्मी एवं दैनिक मजदूर अतिक्रमण हटाने में भिड़े हुए थे.नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार दास व सिटी मैनेजर विनय कुमार के नेतृत्व में चलाया गया।

 

 

अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत शहर के महावीर चौक से ,गुदरी रोड,घाटनवादा,एनएच 28 चौराहे तक फैले अतिक्रमण को अभियान चला कर मुक्त कराया.इस दौरान ईओ राकेश कुमार रंजन ने बताया कि इस तरह का अभियान निरंतर जारी है.मौके पर नगर परिषद कर्मी सुमन कुमार,मो इज़हार ,राजीव कुमार सहित स्थानीय थाना की पुलिस मौजूद थी.

 

 

बताते चले कि शहर के कई मुख्य चौक चौराहों पर दर्जनों की संख्या में अवैध टेम्पू,ई रिक्शा पार्किंग स्थल बना हुआ है.जो प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान के बाद हट जाते और दूसरे दिन पुनः वापस उसी जगहों पर अतिक्रमण कर के रखते है जिससे आम राहगीरों सहित आने जाने वाले एम्बुलेंस, छोटे छोटे वाहनों को काफी जाम की समस्या झेलनी पड़ती है.शहर के गंज रोड, विस्कॉमन चौक,2 नंबर प्लेटफार्म की मंसूरचक रोड सहित कई जगहों पर ऐसा नजारा देखने को मिलता है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!