Friday, January 10, 2025
Patna

वायु प्रदूषण से बिहार को राहत:पटना समेत सभी जिलों का एक्यूआई लेवल 75% घटा

पटना सहित राज्य के सभी जिलों में शुक्रवार को वायु प्रदूषण के स्तर में करीब 75 फीसदी गिरावट आई है। प्रदूषण का स्तर अचानक कम होने का क्या कारण है? बिहार स्टेट पॉल्यूशन कंट्राेल बोर्ड के चेयरमैन डाॅ. डीके शुक्ला ने बताया कि छठ महापर्व को लेकर पटना सहित राज्य के सभी जिलों में सड़क, गली और कच्ची सड़कों को युद्ध स्तर पर साफ-सफाई की गई है।

 

 

साफ-सफाई के बाद हर दिन पानी का छिड़काव होने के कारण धूल-कण हवा में नहीं उड़ रहे हैं। जब एक्यूआई लेवल 300 से अधिक था तो हवा की रफ्तार 0.5 किमी प्रति घंटा थी। जबकि शनिवार को 15 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चली। हवा तेज होने के कारण धूल-कण और कार्बन संबंधित गैस छंटने लगता है।

 

राज्य के लोगों को छह दिन बाद वायु प्रदूषण से राहत मिली है। पटना सहित राज्य के 21 जिलों में चलने वाली हवा से वायु प्रदूषण तेजी से छंट रहा है। छह दिन पहले पटना सहित राज्य के विभिन्न जिलों में एक्यूआई लेवल 300 से 410 के बीच दर्ज किया गया था। जबकि शुक्रवार को पटना सहित राज्य के सभी जिलों में एक्यूआई लेवल 100-180 के बीच रिकॉर्ड किया गया। वायु प्रदूषण के मामले में जो जिला देश के टाॅप 10 में शामिल था। उस जिले के एक्यूआई लेवल भी शुक्रवार को 400 से घटकर 160 पर पहुंच गया है।

 

पटना में वायु प्रदूषण कम होने के ये भी कारण {डीजल ऑटो और सिटी बसों के परिचालन पर बंद {शहर के 300 किमी सड़कों की साफ-सफाई और पानी का छिड़काव जारी {बाइपास, बेली रोड सहित अन्य सड़क के किनारे जमे गंगा बालू को जेसीबी से हटाया गया {शहर में 20 फीसदी से अधिक घट गई ट्रैफिक {भवन निर्माण एजेंसियों पर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की कार्रवाई {डीजल की जगह 35 हजार वाहन सीएनजी गैस से परिचालन किया जा रहा है

 

एक्यूआई 400 से बढ़ा तो लोगों के लिए गंभीर

अगर एक्यूआई लेवल 400 से बढ़ा तो उस शहर के लोगों के लिए गंभीर है। इसी तरह एक्यूआई लेवल के श्रणी तय की गई है। एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 450 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है। एक्यूआई के 450 से ऊपर हो जाने पर इसे ‘अति गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!