Thursday, January 23, 2025
New To Indiasports

खो खो महिला प्रतियोगिता में आर.बी.डी. महिला कॉलेज की टीम बनी विजेता

खो खो महिला प्रतियोगिता .New Delhi.UP ।गोकुल दास हिन्दू गर्ल्स कॉलेज, मुरादाबाद में  एमजेपी रोहिलखंड विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालयी प्रतियोगिता संपन्न करवाई गई जिसमें 12 टीमों ने प्रतिभाग किया ।  टीम मैनेजर प्रो. मंजु अरोड़ा एवं टीम कोच डा० सीमा चौधरी के निर्देशन में आर०बी०डी० की टीम ने आर० पी० कॉलेज,मीरगंज, जे० एफ० कॉलेज, शाहजहांपुर की टीम को हराकर फाइनल में पहुंची तथा वर्धमान कॉलेज के साथ फाइनल में अच्छा प्रर्दशन कर विजेता रही।

टीम में 12 खिलाडियों खुशी थापा, कल्पना, संजना, आंचल,सपना, तृप्ति,कविता, सलीना,नीतू, नीशू,रंजना ने सामंजस्य बनाकर खेल का सुंदर प्रर्दशन किया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० पारुल त्यागी जी ने सूचना मिलते ही खिलाडियों को फ़ोन पर बधाई एवम साधुवाद दिया। आर०बी० डी० महिला महाविद्यालय की चार खिलाडियों का चयन नॉर्थ जॉन अंतर विश्वविद्यालय खो खो प्रतियोगिता के लिए हुआ है जो कि एल० पी० विश्वविद्यालय जालंधर में आयोजित की जायेगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!