Saturday, January 11, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

संत जोसेफ्स में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन,प्रथम पुरस्कार ग्रुप बी टीम के सुहानी, सुरभी,प्रीति को मिला

दलसिंहसराय शहर में स्थित संत जोसेफ्स मिश्री सिंह विश्वमोहिनी मेमोरियल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय(Saint Joseph’s Mishri Singh Vishwamohini Memorial Teacher Training College)मे कला विषय के व्याख्याता विकास कुमार के निर्देशन में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.इस प्रतियोगिता में बी. एड. प्रथम वर्ष के प्रशिक्षुओं को कुल 11 समूहों में बांटा गया.प्रत्येक समूह के प्रशिक्षुओं ने अलग-अलग विषय पर रंगोली बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.इस प्रतियोगिता का निरीक्षण दो सदस्यों के निर्णायक मंडल द्वारा किया गया.जिसमें प्रबंधन समिति के सदस्य प्रशांत सागर एवं महाविद्यालय के पूर्व निदेशक दिलीप कुमार चौधरी थे।(दलसिंहसराय का ताजा खबर)

तथा इनके सहयोग के लिए अंगद कुमार सिंह, डॉ. सरिता कुमारी,ऋतुराज पाण्डेय,अनुराधा कुमारी,विनोद कुमार मौर्य तथा डॉ. होमा प्रवीन रही.इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार ग्रुप बी को जिसके सदस्य सुहानी भारती,कुमारी सुरभी,प्रीति कुमारी एवं कमलेश कुमार थे.द्वितीय पुरस्कार ग्रुप आई को जिसके सदस्य पिंकी कुमारी, मन्ना कुमारी, नुतन कुमारी एवं सुनिकेत कुमार थे एंव तृतीय पुरस्कार ग्रुप ए को जिसके सदस्य मधुमिता कुमारी, अनिशा कुमारी,प्रीति कुमारी एवं श्रेष्ठ वर्मा थे।(दलसिंहसराय का ताजा खबर)

 

इस प्रतियोगिता के पश्चात् संस्था के प्रबंधन समिति के सदस्य प्रशांत सागर के द्वारा प्रशिक्षुओं को मिठाई खिलाकर एवं पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया. इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के सभी व्याख्याताओं ने अपने अनुभव के आधार पर प्रशिक्षुओं का मार्गदर्शन किया. इस अवसर पर सभी गैर शैक्षणिक कर्मचारी नरेन्द्र कुमार चौधरी, रजनीश कुमार,आमोद कुमार पंडित व अजीत कुमार उपस्थित थे।(दलसिंहसराय का ताजा खबर)

Kunal Gupta
error: Content is protected !!