दलसिंहसराय;विभूतिपुर में राकेश ऑटो मोबाइल बजाज शो रूम का हुआ भव्य उद्घाटन
दलसिंहसराय!विभूतिपुर प्रखंड के गोविंदपुर रोड के खोखसाहा स्थित बजाज बाइक कंपनी के अधिकृत शो रूम राकेश ऑटो मोबाइल के प्रखंड प्रमुख रुपांजली कुमारी,भाजपा नेता अरविंद कुशवाहा राम उदगार सिंह और राकेश सिंह ने विधिवत उद्घाटन किया!
इस दौरान ऑटो मोबाइल के स्वामी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दलसिंहसराय के बाद राकेश ऑटो मोबाइल की दूसरी शाखा विभूतिपुर में खुला है.बजाज कम्पनी की सभी मॉडल की बाइक सभी के लिए उपलब्ध है.बाइक की बुकिंग पर चांदी का सिक्का दी जा रही है.मात्र 501 रूपए देकर बाइक की बुकिंग कराई जा सकती है!
वही जीरो प्रतिशत की ब्याज दर पर फाइनेंस के साथ आकर्षण बाइक एक्सचेंज की सुविधा उपलब्ध है.इसके अलावे बाइक की खरीद पर 3000 हजार रुपए की कैस बैक दी जा रही है.जो क्षेत्र के ग्राहकों को लुभा रही है!