Friday, December 27, 2024
Politics

Rajasthan Election 2023:बिक रही बीजेपी-कांग्रेस के सिंबल वाली मिठाई,दिवाली पर छाया चुनावी खुमार

Election 2023 News: विधानसभा चुनाव का खुमार हर आम ओ खास के सिर चढ़ा हुआ है. चुनावी मौसम में लोगों के कपड़ों से लेकर गाड़ियां तक इस रंग में रंगे नजर आते हैं. इस मौके पर कहीं दीवारें तो कहीं रंगोली के जरिये चुनावी संदेश दिया जा रहा है. इस साल विधानसभा चुनाव दीपावली के मौके पर हो रहा है, यही वजह है कि इस बार पटाखों के साथ मिठाईयों पर भी चुनाव का रंग देखने को मिल रहा है. कोटा में ऐसे ही एक मिठाई की दुकान चलाने वाले बीजेपी और कांग्रेस के सिंबर वाली मिठाई बनाई है, जिसको लेकर काफी चर्चा हो रही है.

 

 

राजस्थान में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां जोरों पर हैं. चुनावी सीजन में कई सियासी पार्टियों के सिंबल वाली मिठाई कोटा के मार्केट में पहुंच गई हैं. तलवंडी इलाके में मिठाई का आउटलेट चलाने वाले सचिन ने बताया कि वह हर साल क्रैकर्स शेप में मिठाई तैयार करवाते थे. इस बार भी उन्होंने क्रैकर्स की मिठाई तैयार करवाई थी. प्रदेश में चुनावी माहौल है और कोटा में भी कई राजनीतिक दल चुनावी मैदान जोर आजमाइश कर रहे हैं. दिवाली के मौके पर हर साल कुछ नया किया जाता है, इस बार यहां दिवाली के मौके चुनावी रंग में मिठाईयां बनाई गई हैं.

 

 

राजनीतिक पार्टियों के निशान पर मिठाई

इस बार राजनीतिक पार्टियों के सिंबल में उन्होंने कमल का फूल और हाथ के निशान के अलावा भी कई अन्य शेप बनाए हैं. इन मिठाईयों की बिक्री जोरों पर चल रही है. इन मिठाइयों की कीमत 1000 से लेकर 1200 रुपए किलो के बीच में है. क्रैकर्स वाली मिठाई के भी यही दाम हैं. क्रैकर्स वाली मिठाई में अनार, सुतली बम, पटाखे की लड़ी, माचिस, फ्लावर और दीपक सहित कई तरह के आइटम बनाए हैं. इन मिठाईयों में भी कलर सियासी पार्टियों के चिन्हों के मुताबिक ही भरे जा रहे हैं.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!