खेल बिगाड़ेगी बारिश;आज वर्ल्ड कप सेमी फाइनल में कोलकाता समेत इन राज्यों में बरसेंगे बादल,जानिए मौसम का हाल
New Delhi:दक्षिण के कई राज्यों में कुछ दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है और आज, 15 नवंबर को भी कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना है. बारिश की संभावना विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल की मेजबानी करने वाले शहर कोलकाता में भी है. वहीं उत्तर भारत में मौसम शुष्क बना हुआ है. आइये जानते हैं, देशभर के मौसम का हाल.
वर्ल्ड कप सेमी फाइनल का खेल बिगाड़ेगी बारिश!
कोलकाता का ईडन गार्डन विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल की मेजबानी करने के लिए तैयार है, जिसमें 16 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला दक्षिण अफ्रीकी टीम से होगा. लेकिन मौसम विभाग द्वारा जारी भारी बारिश का अनुमान इस मैच में खलल डाल सकता है.
कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक
इन इलाकों में भी बारिश की संभावना
मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, तटीय तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में मध्यम से भारी बारिश संभव है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और आंतरिक तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश संभव है. केरल, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालैंड और दक्षिणी असम में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
Delhi weather update
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
दिल्ली में सुबह के वक्त कोहरा और ठंड पैर पसारे लगी है लेकिन यहां का मौसम अभी शुष्क ही रहने वाला है. दिल्ली के मौसम में कोई खास फेरबदल की उम्मीद नहीं है. यहां का प्रदूषण भी अभी कुछ दिनों तक खतरनाक श्रेणी में रहने वाला है. तापमान की बात करें तो, आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.
यूपी का मौसम
उत्तर प्रदेश में भी मौसम सामान्य रहेगा. यूपी की राजधानी लखनऊ में धुंध और कोहरा रहेगा और तापमान में भी कोई खास तब्दीली देखने को नहीं मिल रही है. दिल्ली से सटे नोएडा में की बात करें को यहां भी कोहरे के साथ न्यूनतम तापमान 13 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.