Monday, January 13, 2025
Patna

12 ज्योतिर्लिंग का दर्शन करने पैदल निकले राहुल:चकिया में लोगों ने किया स्वागत

patna :बिहार के मोतिहारी चकिया में साधु राहुल शर्मा 12 ज्योतिर्लिंग का दर्शन करने पैदल निकले हैं। अपने संकल्प के अनुसार नेपाल के काठमांडू से पशुपति नाथ का दर्शन करने के बाद वापस मोतिहारी के चकिया के रास्ते गुजर रहे थे, इस दौरान उनका चकिया में समाजसेवी मनोज सहनी, चन्दन सिंह और मनोज कुमार यादव ने स्वागत किया। साथ ही उनके रात्रि विश्राम की व्यवस्था की। स्वागत के दौरान उनको अंग वस्त्र आदि देकर स्वागत किया।

 

 

महत्वपूर्ण ज्योतिर्लिंग की पूजा कर चुके हैं

 

साधु राहुल शर्मा ने संदेश बैनर व हाथ में तिरंगा लेकर पैदल 12 ज्योतिर्लिंग का दर्शन करने के लिए पैदल चलने का संकल्प लिया। शुरुआत इसी वर्ष 23 मई से की। बदायूं उत्तर प्रदेश से अपनी यात्रा की शुरुआत की। हजारों किलोमीटर की यात्रा मुकम्मल करने के साथ-साथ महत्वपूर्ण ज्योतिर्लिंग का दर्शन व पूजा-अर्चना भी कर चुके हैं।

 

 

एक भेंट के दौरान साधु राहुल शर्मा ने कहा कि बदायूं उत्तर प्रदेश से बीते 23 मई 2023 से पैदल यात्रा शुरू किया। अब तक 170 दिन की यात्रा के दौरान माता वैष्णो देवी, बाबा अमरनाथ, बाबा केदारनाथ व खाटू श्याम राजस्थान के बाद नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर का दर्शन कर चुका हूं। आगे की यात्रा में बैजनाथ धाम का दर्शन करते हुए तमिलनाडु स्थित स्वेतबांध रामेश्वरम का दर्शन कर यात्रा समाप्त करेंगे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!