Saturday, October 19, 2024
Samastipur

निर्वाचन आयोग के प्रधान सचिव व सचिव 3 दिनों तक करेंगे समस्तीपुर के मतदाता सूची का निरीक्षण

समस्तीपुर।कलेक्ट्रेट स्थित अपने निजी प्रकोष्ठ में मंगलवार को डीएम योगेन्द्र सिंह ने भारत निर्वाचन आयोग के प्रधान सचिव मलय मल्लिक व सचिव संतोष कुमार दुबे का गुलदस्ता, पाग व मिथिला पेंटिंग से स्वागत किया। बताया गया कि निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 से संबंधित किए गए कार्यों के समीक्षा के सिलसिले में यह दो सदस्यीय भारत निर्वाचन आयोग की टीम समस्तीपुर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं।

 

 

इस क्रम में मंगलवार को 131 कल्याणपुर विधान सभा के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीओ सदर से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत किए गए कार्यों की समीक्षा टीम के द्वारा की गई। बताया गया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत दावा व आपत्ति प्राप्त करने की तिथि 9 दिसंबर तक है। प्राप्त दावा व आपत्तियों का निष्पादन 26 दिसंबर 2023 को किया जाना है। निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2024 को होगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!