Thursday, January 23, 2025
Begusarai

पति की दूसरी शादी की तैयारी,Police के पास पहुंची पत्नी, कहा- ससुराल से मुझे भगा दिया,किया था प्रेम विवाह 

Begusarai;बेगूसराय के मीनू देवी ने सात साल पहले भागलपुर के नीतीश कुमार नामक युवक से प्रेम विवाह किया था.अब भागलपुर में महिला अपने पति के तलाश में सड़कों पर दर-दर की ठोकरे खा रही है। बुधवार की दोपहर उक्त महिला भागलपुर SSP आनंद कुमार के कार्यालय पहुंची और न्याय की गुहार लगाई। दरअसल, बेगूसराय के मीनू देवी ने सात साल पहले नीतीश कुमार नामक युवक से प्रेम विवाह किया था, विवाह के बाद कुछ दिनों तक दोनों का रिश्ता तो ठीक रहा लेकिन, पति नीतीश के परिजन वाले मीनू देवी से अक्सर किसी न किसी चीज को लेकर विवाद करते रहते थी। यही नहीं मीनू को ससुराल से भी लड़के के परिजनों ने भागा दिया और पति को झारखंड के साहिबगंज नानी के घर भेज दिया।

 

प्रेम विवाह से नाराज थे पति के परिजन

 

दरअसल, मीनू और नीतीश ने सात वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था, जिससे लड़के के परिजन नाराज थे। इसको लेकर अक्सर सास-बहू के बीच विवाद होता था। इधर मीनू के ससुराल वालों ने प्रताड़ित कर उसे ससुराल से भगा दिया। दोनों की एक बेटी भी है। मीनू के पति नीतीश को झारखंड के साहिबगंज ननिहाल भेज दिया गया है। नीतीश की मां का कहना है कि नीतीश मीनू के संग नहीं रहेगा, बल्कि उनका दूसरा शादी करवाई जाएगी, जिससे मीनू काफी परेशान है।

 

SSP बोले- जांच के बाद हाेगी कार्रवाई

 

मीनू ने बताया कि मेरे पति के नानी का फोन आया और उन्होंने कहा कि नीतीश के मां का देहांत हो गया है। जिसको लेकर वह अपने घर निकल रहे है, लेकिन एक महीना बीत जाने के बाद वापस मेरे पास अभी तक नहीं आए। मीनू ने जब पता लगाना शुरू किया तो पता चला कि मेरे पति को मेरे से अलग करने की साजिश की जा रही है। इसको लेकर न्याय की गुहार लगाने मीनू SSP दफ्तर पहुंच गई। उन्होंने एसएसपी को लिखित आवेदन देकर अपने पति के साथ लिए सात फेरों को निभाने का मांग कर रही है। मामले को लेकर एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!