Sunday, January 12, 2025
Indian RailwaysNew To IndiaSamastipur

“Pooja Special Trains;भीड़ देखते हुए समस्तीपुर से चलाई जा रही कई पूजा स्पेशल ट्रेनें,देखे पुरी लिस्ट

Pooja Special Trains;समस्तीपुर।दीपावली व छठ पर भारी भीड़ को देखते हुए पूजा स्पेशल कई ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसमें गाड़ी संख्या 09189 मुंबई सेंट्रल-कटिहार स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को मुंबई से चलेगी और हाजीपुर मोहिउद्दीननगर के रास्ते होते हुए बरौनी से कटिहार जाएगी। यह ट्रेन 14 नवंबर से 2 जनवरी तक चलेगी। वहीं गाड़ी संख्या 09569 राजकोट- बरौनी स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को 10 से 29 दिसंबर तक चलेगी। वहीं वापसी में 09570 बरौनी- राजकोट स्पेशल ट्रेन प्रत्येक रविवार को 12 नवंबर से 31 दिसंबर के बीच मोहिउद्दीननगर के रास्ते चलेगी।

वहीं सरहिंद-सहरसा के बीच गाड़ी संख्या 04526 सरहिंद-सहरसा स्पेशल ट्रेन 8,11, 14 और 17 नवंबर को सरहिंद से 11:25 बजे खुलकर हाजीपुर, मुजफ्फरपुर के रास्ते अगले दिन समस्तीपुर में दिन के 11:40 बजे पहुंचेगी और बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया होते हुए सहरसा जाएगी। वहीं सहरसा से अंबाला के बीच गाड़ी संख्या 04527 सहरसा-अंबाला कैंट स्पेशल ट्रेन का 10, 14, 17 व 20 नवंबर को समस्तीपुर के रास्ते परिचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन सहरसा से शाम 7:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि के 10:20 बजे अंबाला पहुंचेगी।

वहीं शहर से अंबाला के बीच गाड़ी संख्या 04525 सहरसा-अंबाला कैंट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 9, 12, 15 व 18 नवंबर को सहरसा से शाम 7:00 बजे किया जा रहा है। सरहिंद से सहरसा के बीच गाड़ी संख्या 04528 स्पेशल ट्रेन का परिचालन 9, 13, 16, 19 नवंबर को समस्तीपुर के रास्ते किया जा रहा है। वहीं गाड़ी संख्या 05734/05733 कटिहार-अमृतसर-कटिहार व गाड़ी संख्या 05616/05615 गुवाहाटी- उदयपुर- गुवा हाटी सिटी पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन में चार फेरों की वृद्धि की गई है।

गाड़ी संख्या 05734 कटिहार-अमृतसर पूजा स्पेशल 4 से 25 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 05733 अमृतसर-कटिहार स्पेशल 6 से 27 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी। 05616 गुवाहाटी-उदयपुर सिटी पूजा स्पेशल 5 से 26 नंबर तक प्रत्येक रविवार को और गाड़ी संख्या 05615 उदयपुर सिटी-गुवाहाटी स्पेशल 8 से 29 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी। वहीं समस्तीपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच एक जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्या 01043 लोकमान्य तिलक से समस्तीपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 30 नवंबर तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को चलेगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!