पूजा स्पेशल ट्रेन:बिहार आने के लिए पुणे, मुंबई और उधना से चलेगी 4 वन वे स्पेशल ट्रेन,यहाँ देखे पुरी लिस्ट
Patna;बिहार आने वाली और यहां के अलग-अलग स्टेशनों से होकर गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में पैसेंजर्स की भीड़ काफी बढ़ गई है। इस कारण पैसेंजर्स को परेशानी भी हो रही है। इनकी परेशानियों को कम करने के लिए रेलवे ने एक और बड़ा कदम उठाते हुए 7 नए स्पेशल ट्रेन को चलाने की घोषणा की है। इनमें 3 स्पेशल ट्रेन अप और डाउन दोनों ही दिशा में चलाई जाएगी। जबकि, 4 ट्रेनों को सिर्फ वन वे चलाया जाएगा। पूर्व मध्य रेलवे के CPRO वीरेंद्र कुमार ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की है।
चलाई जा रही हैं 126 स्पेशल ट्रेनें
फेस्टिवल की शुरुआत होते ही रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों को चलाना शुरू कर दिया था। दिल्ली, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, अहमदाबाद, बेंगलुरु और कोलकाता सहित कई शहरों से स्पेशल ट्रेनों को चलाया जा रहा है। CPRO वीरेंद्र कुमार के मुताबिक अक्टूबर से लेकर दिसंबर महीने तक में कुल 126 स्पेशल ट्रेनों को दीपावली और छठ पूजा के मौके पर बिहार आने वाले लोगों के लिए चलाया जा रहा है। कुल 1500 फेरा ये ट्रेनें लगाएंगी। इनमें पटना और नई दिल्ली के बीच स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस, क्लोन राजधानी एक्सप्रेस, क्लोन संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस और गति शक्ति स्पेशल एक्सप्रेस भी शामिल है। सफर में पैसेंजर्स की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जा रहा है।
आने के बाद इनकी होगी वापसी
15 नवंबर यानी कल शाम 3:30 बजे 02256 आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन जयनगर के लिए रवाना होगी। अगले दिन दोपहर 2 बजे जयनगर पहुंचेगी। वापसी में 02255 जयनगर 16 नवंबर की शाम 5 बजे खुलेगी और अगले दिन दोपहर बाद 3:15 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी।
16 नवंबर को रात 11:30 बजे 08419 पुरी से जयनगर के लिए रवाना होगी। दूसरे दिन शाम 7:30 बजे जयनगर पहुंचेगी। वापसी में 08420 जयनगर से 17 नवंबर की रात 11: 30 बजे खुलकर दूसरे दिन रात 8:10 बजे पुरी पहुंचेगी।
16 नवंबर को 08201 दुर्ग से दोपहर 2:45 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 09.30 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में 08202 पटना 17 नवंबर को सुबह 10:30 बजे खुलकर अगले दिन 08.20 बजे दुर्ग पहुंचेगी।
ये हैं वन वे स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट
01057 पूणे से दानापुर के लिए 15 नवंबर की शाम 7:55 बजे खुलेगी और 17 नवंबर की सुबह 4:30 बजे दानापुर पहुंचेगी।
01061 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से दानापुर के लिए 15 नवंबर को रात 11:55 बजे खुलेगी और 17 नवंबर की सुबह 7 बजे दानापुर पहुंचेगी।
09041 उधना से हावड़ा के लिए की सुबह 6 बजे खुलेगी और 16 नवंबर की रात 22:45 बजे हावड़ा पहुंचेगी। यह ट्रेन पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से बिहार के गया और सासाराम स्टेशन के रास्ते चलाई जाएगी।
09055 उधना से सहरसा के लिए 15 नवंबर की रात 22 बजे खुलेगी और 17 नवंबर के दोपहर 2:50 बजे सहरसा पहुंचेगी।