Thursday, January 23, 2025
Samastipur

पूजा स्पेशल ट्रेन:समस्तीपुर के रास्ते जयनगर-रांची छठ स्पेशल ट्रेन आज और 19 को जयनगर से खुलेगी

पूजा स्पेशल ट्रेन:Samastipur ; छठ को लेकर ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ी हुई है। अतिरिक्त भीड़ नियंत्रण के लिए समस्तीपुर के रास्ते रविवार से जयनगर – रांची स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा। यह ट्रेन 12 और 19 नवंबर को जयनगर से शाम 17 बजे खुलकर मधुबनी, दरभंगा समस्तीपुर होते हुए अगले दिन सुबह 9 बजे रांची पहुंचेगी। जबकि रांची से यह ट्रेन रात के 23.55 बजे खुल कर अगले दिन तीसरे पहर 15.30 बजे जयनगर पहुचेगी। इस स्पेशल में एससी-3 बोगी 01, शयनयान श्रेणी के 11 एवं साधारण श्रेणी के 10 कोच होंगे ।

 

 

 

समस्तीपुर स्टेशन पर यात्रियों की भीड़

न्यूतिनसुकिया-मधुबनी स्पेशल 14 से

 

रेलवे द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार 05974/05973 न्यूतिनसुकिया-मधुबनी-न्यूतिनसुकिया फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 14 नवंबर से होगा। यह ट्रेन कामाख्या-किशनगंज-कटिहार-बरौनी-समस्तीपुर-दरभंगा के रास्ते मधुबनी पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 05974 न्यूतिनसुकिया-मधुबनी फेस्टिवल स्पेशल 14, 21 एवं 28.11.2023 को न्यू तिनसुकिया से 05.00 बजे खुलकर अगले दिन 07.40 बजे मधुबनी पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 05973 मधुबनी-न्यूतिनसुकिया फेस्टिवल स्पेशल 15, 22 एवं 29.11.2023 को मधुबनी से 12.40 बजे खुलकर अगले दिन 21.00 बजे न्यू तिनसुकिया पहुंचेगी। इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 04, शयनयान श्रेणी के 11 एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे ।

 

 

डीआरएम कार्यालय

शालीमार-सीतामढ़ी छठ स्पेशल 13 से

गाड़ी सं. 08183/08184 शालीमार-सीतामढ़ी-शालीमार छठ स्पेशल आसनसोल- झाझा-किउल-बरौनी-समस्तीपुर-दरभंगा के रास्ते गाड़ी संख्या 08183 शालीमार -सीतामढ़ी छठ स्पेशल 12.11.2023 एवं 19.11.2023 को शालीमार से 21.55 बजे खुलकर अगले दिन 10.00 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 08184 सीतामढ़ी-शालीमार छठ स्पेशल 13.11.2023 एवं 20.11.2023 को सीतामढ़ी से 11.00 बजे खुलकर उसी दिन 23.45 बजे शालीमार पहुंचेगी । इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 03, शयनयान श्रेणी के 12 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!