Monday, January 13, 2025
Patna

puja special trains;दीपावली एवं छठ के अवसर पर 5 और स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल जारी,देखे लिस्ट 

puja special trains :Patna।.दीपावली एवं छठ के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा के लिए चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों की कड़ी में मंगलवार को दिल्ली से जयनगर एवं सीतामढ़ी, साबरमती से दानापुर, डॉ. आंबेडकर नगर (इंदौर) से पटना और अहमदाबाद से समस्तीपुर एवं गोमतीनगर से मालतीपाटपुर (भुवनेश्वर) के लिए स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल जारी हुआ।

 

 

इन ट्रेनों का जारी हुआ है शेड्यूल

 

गाड़ी संख्या 04006/04005 दिल्ली-जयनगर-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल (मुरादाबाद-लखनऊ- गोरखपुर-हाजीपुर-दरभंगा के रास्ते)

गाड़ी संख्या 04004/04003 नई दिल्ली-सीतामढ़ी-नई दिल्ली अनारक्षित फेस्टिवल स्पेशल (मुरादाबाद-गोरखपुर-नरकटियागंज के रास्ते)

गाड़ी संख्या 09403/09404 साबरमती-दानापुर-साबरमती सुपरफास्ट स्पेशल (अजमेर-जयपुर- आगरा फोर्ट-कानपुर-प्रयागराज-डीडीयू के रास्ते)

गाड़ी संख्या 09343/09344 डॉ. आंबेडकर नगर-पटना-डॉ. आंबेडकर नगर स्पेशल (इंदौर-उज्जैन-बीना-सतना-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू के रास्ते)

गाड़ी संख्या 09413/09414 अहमदाबाद-समस्तीपुर-अहमदाबाद स्पेशल (भुसावल-जबलपुर- सतना-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू-पटना-बरौनी के रास्ते)

 

 

 

पटना-भभुआ रोड-पटना इंटरसिटी अब सदीसोपुर में भी रुकेगी

पटना और भभुआ रोड स्टेशन के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 13249/13250 पटना-भभुआ रोड-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस का दानापुर मंडल के सदीसोपुर स्टेशन पर 8 नवंबर से प्रायोगिक तौर पर 2 मिनट का ठहराव प्रदान किया जा रहा है। पटना-भभुआ रोड इंटरसिटी सुबह 5.56 बजे सदीसोपुर पहुंचेगी और 5.58 बजे प्रस्थान करेगी। भभुआ रोड-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस दिन के 3.30 बजे सदीसोपुर पहुंचेगी और 3.32 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!