सीट के लिए पुलिसकर्मी पर पैसा लेने का आरोप:ट्रेन में टिकट कंफर्म होने के बावजूद सीट नहीं मिल रही
पटना।छठ पूजा को लेकर रेलवे की ओर से की गई तैयारी धरी की धरी रह गई है। बिहार आने वाली लगभग सभी ट्रेनों की स्थिति बद से बदतर हो गई है। अधिकतर ट्रेनें समय से दो तीन घंटे लेट ही चल रही हैं।
भीड़ इस कदर है कि टिकट कंफर्म होने के बावजूद भी यात्री गेट पर बाथरूम में सफर करने के लिए बेबस हैं। अभी भी ये सिलसिला जारी है। अब इन सब के बीच सुरक्षा में तैनात रेलवे के जवान भी मजबूरी का फायदा उठा रहे हैं। यात्रियों से सीट के नाम पर अवैध वसूली का खेल भी चल रहा है। जिससे यात्री और ज्यादा परेशान हो गए हैं।
100 रुपए लेने का आरोप
जन साधारण ट्रेन में सफर कर के आनंद विहार से पटना पहुंचे यात्री अभिजीत कुमार ने बताया कि आनंद विहार स्टेशन पर ट्रेन में एंट्री कराने के लिए यात्रियों से 100 रुपए लिए जा रहे हैं। कोई खुलेआम दे रहा है तो कोई सीट के नाम पर छिपाकर दे रहा है। देने के बाद ही ट्रेनों में एंट्री मिल रही है। दिल्ली से बिहार आने वाले लोगों का बहुत बुरा हाल है।
कोई सुविधा नहीं है
वास्कोडिगामा ट्रेन में सफर कर के गोवा से पटना आए मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत ढोली सकरा के विकास कुमार और अजय गुप्ता ने बताया कि ट्रेनों में बहुत ही स्थिति खराब है। दो-दो, तीन-तीन घंटे ट्रेन लेट चल रही है। टिकट कंफर्म होने के बावजूद भी भीड़ के चलते बाथरूम में गेट पर खड़ा होकर सफर करना पड़ रहा है। मेरा टिकट आरएसी का था, फिर भी वेटिंग वालों के चलते खड़ा होकर जैसे तैसे नीचे सो बैठकर सफर करना पड़ा। बाथरूम वगैरह भी जाम है। काफी परेशानी आ रही है।
छठ को लेकर लगी भीड़
साउथ बिहार ट्रेन में सफर कर के उड़ीसा से पटना पहुंचे थावे के आदित कुमार ने बताया कि जेनरल में सफर करना बहुत कठिन है। ट्रेन पहले से लेट चल रही है। अब वहां से आने के बाद भी घर जाने के लिए ट्रेन का इंतजार करना पड़ रहा है। कोई व्यवस्था नहीं है।
गौरतलब है कि पटना जंक्शन पर भी यात्रियों की काफी भीड़ है। लोकल में सफर करने वाले यात्रियों को भी बाहर से आने वाले यात्रियों के चलते परेशानी हो रही है। लोकल ट्रेनों में भी सीट नहीं मिल पा रही है।