Monday, January 13, 2025
Patna

Patna Sahib Gurudwara;दिवाली में 11000 दीयों से जगमग गुरुद्वारा:इको फ्रेंडली दिवाली मनाई जाएगी

Patna Sahib Gurudwara!पटना के तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारे में इको फ्रेंडली दिवाली मनाई जाएगी। गुरुद्वारे के प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार जगजोत सिंह सोही और महासचिव सरदार इंद्रजीत सिंह ने बताया कि इस बार पटना साहिब को 11000 दीयों से सजाया जाएगा। गुरुद्वारे परिसर में आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगाया गया है। विश्व के कोने-कोने को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए ऐसा किया जा रहा है।

 

विभिन्न राज्यों से संगत दिवाली मनाने के लिए पहुंचते गुरुद्वारा

 

पटना साहिब गुरुद्वारे के अधीक्षक सरदार दलजीत सिंह ने बताया कि दशमेश गुरु की जन्मस्थली पटना साहिब होने के कारण यहां की दिवाली पूरे देश के लिए खास होती है। देश के विभिन्न राज्यों से संगत यहां दिवाली मनाने पहुंचते हैं। हर घर की सिख महिलाएं गुरुद्वारे के परिसर में मोमबत्ती और दिए जलाकर पूजा-अर्चना करती हैं। सिख परिवार गुरुग्रंथ साहिब का पाठ करते हैं। दिवाली को भजन-कीर्तन और प्रवचन का दौर जारी रहेगा। इस दिन विशेष लंगर की भी व्यवस्था होगी।

 

गुरुद्वारा में जलाए दीये से जलता है घर का दीया

 

परंपरा के अनुसार विभिन्न मोहल्लों में रहनेवाले सिख परिवार घर से दीया लेकर हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा जाते हैं और गुरुद्वारा से लौटते समय घर का दीया निशान साहिब के पास रखकर जलाते हैं। गुरुद्वारा से कोई एक जलता दीया लाकर उसी से घर के सभी दिए और मोमबत्ती जलाते हैं। पंजाबी परिवार का मानना है कि दीयों की रोशनी से घर की खुशियां बढ़ती हैं। सिख परिवार घरों के चारों ओर रंगोली सजाते हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!