Sunday, December 22, 2024
DarbhangaPatna

महंगे हवाई सफर पर नीतीश के मंत्री का तंज,दरभंगा एयरपोर्ट से चप्पल वाला क्या, सूट-बूट वाला भी उड़ान नहीं भर पाएगा

Patna:दरभंगा से दिल्ली व अन्य शहरों के लिए हवाई टिकटों की महंगाई का मसला यात्रियों के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है। विमान के बेलगाम किराये का आलम यह है कि दरभंगा से दिल्ली का न्यूनतम किराया साढ़े 26 हजार तक पहुंच गया है। 28 नवंबर को स्पाइस जेट एसजी 752 के दरभंगा दिल्ली सीधे विमान का किराया 26 हजार 464 रुपये है। जबकि कनेक्टिंग विमानों का 34 हजार तक पहुंच गया है। बिहार सरकार के जलसंसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने सोशल मीडिया एक्स पर बेलगाम किराये को लेकर टिप्पणी की है। उन्होंने लिखा है कि ऐसे तो दरभंगा से चप्पल वाला क्या, सूट बूट वाला भी उड़ान नहीं भर पाएगा।

 

मंत्री संजय कुमार झा ने आगे लिखा है कि एक साथी को कल ही दरभंगा से दिल्ली पहुंचना है लेकिन कल की फ्लाइट का किराया 27 से 34 हजार के बीच है। उड़ान स्कीम के एयरपोर्ट से किराये की उड़ान आखिर कबतक? उन्होंने इस टिप्पणी के साथ नागर विमानन मंत्रालय, एएआई और दरभंगा एयरपोर्ट को भी मेंशन किया है।

 

 

दिवाली के समय भी उठाया था किराये का मसला

 

उन्होंने इससे पहले भी उड़ान स्कीम के तहत शुरू हुए विमान सेवाओं की महंगाई पर पर्व त्योहारों के समय टिप्पणी की थी। इससे पहले वे नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलकर विमान किराए की महंगाई व अन्य मामले पर मिल चुके हैं। एएआई से भी उन्होंने विमान किराये की अधिकतम सीमा तय करने को लेकर अनुरोध किया था। इसके बाद दिवाली के समय किराये में कमी आई थी। अब छठ बाद फिर से किराया सातवें आसमान पर पहुंचा है।

 

 

 

 

दरभंगा -दिल्ली मार्ग पर सोमवार की शाम तक किराये की स्थिति

 

29 नवंबर को एसजी 8496 दरभंगा दिल्ली का किराया 14274 रुपये

29 नवंबर को एसजी 752 दरभंगा दिल्ली का किराया 15534 रुपये

30 नवंबर को एसजी 752 दरभंगा दिल्ली का किराया 12070 रुपये

30 नवंबर को एसजी 8496 दरभंगा दिल्ली का किराया 13120 रुपये

Kunal Gupta
error: Content is protected !!