नीतीश कुमार फिर से निकलेंगे यात्रा पर;15वें यात्रा पर स्पेशल स्टेटस का मुद्दा उठाएंगे;आरक्षण के नए दायरे को भुनाएंगे
Patna।बिहार के सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर से बिहार की यात्रा करेंगे। दिसंबर के अंतिम और नए साल के प्रथम महीना जनवरी में आम जनता के बीच पहुंचेंगे और संवाद करेंगे। इस दौरान आम लोगों को स्पेशल स्टेट्स और आरक्षण के नए प्रावधानों को बताएंगे।यात्रा को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने खुद ही ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि दिसंबर के अंतिम सप्ताह और जनवरी की शुरुआती तारीख के बीच बिहार में यात्रा करेंगे। इस यात्रा को लेकर अभी से ही सियासत शुरू हो गई है।
जनता का नब्ज टटोलने का यह सबसे बेहतर उपाय
मुख्यमंत्री की प्रस्तावित यात्रा पर राजनीतिक विश्लेषक संतोष कुमार कहते हैं कि नीतीश कुमार सीएम की कुर्सी संभालने के बाद से ही यात्रा पर जा रहे हैं। उन्हें जनता का नब्ज टटोलने का यह सबसे बेहतर उपाय नजर आता है। इसलिए उन्होंने अब तक 14 यात्राएं की है। बिहार के हर गांव तक पहुंचते हैं। यात्रा के दौरान मिली शिकायतें और सुझाव को वे अमलीजामा पहनाते हैं। कुछ पूरी होती है तो कुछ नहीं।
हालांकि, वे कहते है कि सीएम नीतीश कुमार की यात्रा पर बहस हो सकती है, लेकिन यह आम जनता से मिलने के लिए बहुत जरूरी है।
सीएम नीतीश कुमार की अब तक की यात्रा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने 18 साल के कार्यकाल में अब तक 14 बार बिहार की यात्रा पर निकल चुके हैं। इसी साल जनवरी में समाधान यात्रा पर निकले थे। जबकि उनकी यात्रा साल 2005 में शुरु हुई थी। न्याय यात्रा से इसकी शुरुआत हुई थी।
न्याय यात्रा- 12 जुलाई 2005
विकास यात्रा- 9 जनवरी 2009
धन्यवाद यात्रा- 17जून 2009
प्रयास यात्रा- 25 दिसंबर 2009
विश्वास यात्रा- 28 अप्रैल 2010
सेवा यात्रा- 9 नवंबर 2011
अधिकार यात्रा- 19 सितंबर 2012
संकल्प यात्रा- 5 मार्च 2014
संपर्क यात्रा- 13 नवंबर 2014
निश्यच यात्रा – 9 नंवबर 2016
समीक्षा यात्रा- 2 दिसंबर 2017
जल जीवन हरियाली- 3 दिसंबर 2019
समाज सुधार- 22 दिसंबर 2021
समाधान यात्रा- 4 जनवरी 2023