Tuesday, January 28, 2025
Samastipur

National Lok Adalat; 9 दिसंबर को दलसिंहसराय व्यवहार न्यायालय मे लगेगा लोक अदालत,तैयारी को लेकर न्यायाधीश ने दिया यह आदेश 

National Lok Adalat;दलसिंहसराय का ताजा खबर। शशिकांत राय, ए डी जे सह समिति के अध्यक्ष एवं अखिलेश प्रताप सिंह, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सह समिति के सचिव के कुशल नेतृत्व में दिनांक 09 दिसंबर 2023 को अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय, दलसिंहसराय के परिसर में 10 बजे दिन से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा । राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु न्यायिक पदाधिकारियों, अनुमंडलाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, माप तौल पदाधिकारी, श्रम , बिजली ,नगरपरिषद, बी एस एन एल इत्यादि विभाग के पदाधिकारियों के साथ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह समिति के अध्यक्ष शशिकांत राय की अध्यक्षता में एवं उनके प्रकोष्ठ में बैठक की गई । 

दलसिंहसराय का ताजा खबर।

दलसिंहसराय 32 नंबर रेलवे गुमटी।

 

 

बैठक को संबोधित करते हुए ए डी जे शशिकांत राय ने सभी पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया कि राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु अधिकाधिक वादों को चिन्हित कर पक्षकारों को नोटिस करें तथा सभी सुलहनीय वादों के पक्षकारों के साथ प्री सीटिंग करें , ताकि अधिकाधिक वादों का निपटारा राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से कराया जा सके । बैठक का संचालन करते हुए समिति के सचिव अखिलेश प्रताप सिंह ने सभी पदाधिकारियों से कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार अपने अपने स्तर से कराएं , ताकि अधिकाधिक वादों का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से हो सके , राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से वाद निस्तारण से होनेवाले फायदों से भी पक्षकारों को अवगत करायें , उन्होंने अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी से यह अनुरोध किया कि ससमय सभी नोटिस का तामिला चौकीदार के माध्यम से कराएं(दलसिंहसराय का ताजा खबर)

 

 

 

बैठक में अवर न्यायाधीश तृतीय विवेक चंद्र वर्मा, मुंसिफ स्पर्श अग्रवाल, अनुमंडलाधिकारी प्रियंका कुमारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी मोहम्मद नजीब अनवर, अंचलाधिकारी अजीत कुमार झा, सहायक विद्युत अभियंता मनमोहन पांडेय, राजस्व पदाधिकारी मोहम्मद जमशेद, पल्लवी कुमारी, वागीशा प्रियदर्शी, पंचायतीराज पदाधिकारी डॉ प्रभात रंजन कुमार, माप तौल पदाधिकारी रविकांत संतोष, नगर परिषद , दलसिंहसराय से सुशील कुमार दास , बी एस एन एल से अंकित रंजन , वन विभाग से शिवजी इत्यादि अधिकारीगण सम्मिलित हुए ।बैठक में न्यायालय कर्मी गंगेश झा ने भरपूर सहयोग किया ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!