Monday, February 24, 2025
Patna

मुजफ्फरपुर,हाजीपुर,सोनपुर एवं बरौनी जंक्शन पर यात्रियों में बांटा गया भोजन और पानी

Patna:महापर्व छठ के उपरांत बड़ी संख्या में रेल यात्रियों का बिहार से अन्य प्रदेशों की ओर प्रस्थान प्रारंभ हो चुका है। यात्रियों की सुविधा हेतु सोनपुर मंडल के मुजफ्फरपुर, हाजीपुर,सोनपुर एवं बरौनी जंक्शन सहित सभी प्रमुख स्टेशनों पर विशेष प्रबंध किए गए हैं। 

 

 

इसी क्रम में यात्रियों हेतु खान पान सुविधा का ध्यान रखते हुए आज रेलवे के समन्वय के साथ स्थानीय सिविल सोसाइटी एवं एनजीओ द्वारा सामान्य श्रेणी में यात्रा कर रहे रेल यात्रियों में नि:शुल्क फूड पैकेट एवं पानी का उनके कोच तक जाकर वितरण किया गया ताकि यात्रियों को खान-पान को लेकर कोई असुविधा न हो।

 

 

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर 200 पैकेट, हाजीपुर स्टेशन पर 200 पैकेट, सोनपुर स्टेशन पर 200 पैकेट एवं बरौनी स्टेशन पर 200 पैकेट का वितरण किया गया।खानपान को लेकर इस विशेष प्रबंध हेतु यात्रियों ने रेलवे की सराहना की और आभार प्रकट किया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!