महापर्व छठ पूजा को लेकर मुसलमान भाइयों ने की घाट की साफ सफाई,दो समुदाय के लोगों ने किया मिसाल कायम
patna:बिहार के भागलपुर मे आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर सभी समुदाय के लोग आस्था में डूबे हुए हैं और शांति सौहार्द का चरितार्थ निभा रहे है। वही भागलपुर जिले के नाथनगर के प्राचीन चंपा नदी घाट पर छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। छठ व्रतियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसको लेकर दो समुदाय के लोगों ने छठ घाट की साफ सफाई की।
वही नाथनगर सार्वजनिक पूजा समारोह समिति के अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि हम लोग राम रहीम की तरह सभी पर्व मनाते आ रहे हैं। इस मौके पर भवेश यादव, नेजाहत अंसारी, मनीष यादव, मो अब्दुल करीम, देवाशीष बनर्जी, संजय यादव समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
मुसलमान भाइयों ने की घाटों की सफाई
लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर हर समुदाय के मन में आस्था देखने को मिल रही है। वहीं दौरान शांति सौहार्द के वातावरण बनाए रखने के लिए नाथनगर के चंपानगर के दर्जनों मुस्लिम भाइयों ने चंपा नदी घाट पर झाड़ू, कुदाल, डलिया इत्यादि सफाई में प्रयोग की जाने वाले समानों को लेकर घाट की साफ सफाई की।
हर त्योहार में रहता है हिंदू मुसलमान भाइयों का सहयोग
सभी त्योहारों में हिंदू मुस्लिम भाइयों का सहयोग बना रहता है चाहे दुर्गा पूजा, काली पूजा, सरस्वती पूजा, मोहर्रम, ईद, बकरीद, रामनवमी, समेत अन्य त्योहारों में भी हिंदू मुस्लिम समुदाय के लोग एकजुट होकर शांति और सौहार्द वातावरण में त्यौहार मनाने की लोगों से अपील करते हैं। और एकता का परिचय देते हैं।
बीते दिनों पूर्व संपन्न हुई काली पूजा के दौरान भी मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा मदनी नगर चौक पर पूजा समिति समेत सभी मेढपतियों को सम्मानित किया गया था। वहीं विसर्जन शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए जल सेवा की व्यवस्था की गई थी। ईद के दौरान हिंदू समुदाय के लोगों के द्वारा जगह-जगह पर पानी के स्टाल लगाए जाते हैं।नाथनगर के चंपा नदी घाट पर छठ पर्व को लेकर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है।