Sunday, December 22, 2024
DarbhangaPatna

मंत्री ने दरभंगा एयरपोर्ट का नाम बदल कर कवि कोकिल विद्यापति एयरपोर्ट करने का भेजा प्रस्‍ताव

patna। विद्यापति स्मृति पर्व के मौके पर जल संसाधन व सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय झा ने शनिवार को अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय से वह यह आग्रह करते हैं कि दरभंगा एयरपोर्ट का नाम कवि कोकिल विद्यापति एयरपोर्ट करने की अधिसूचना जल्द जारी करें।संजय झा ने कहा कि मिथिलावासियों की भावना के अनुरूप मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 22 दिसंबर 2020 को तत्कालीन नागरिक उड्डयन मंत्री को पत्र लिखकर यह अनुरोध किया था कि दरभंगा एयरपोर्ट का नाम कवि कोकिल विद्यापति एयरपोर्ट किया जाए।

 

 

 

सीएम नीतीश ने दिया था प्रस्‍ताव

इसके पहले भी 24 दिसंबर 2018 को जब दरभंगा एयरपोर्ट का शिलान्यास हो रहा था तब मुख्यमंत्री ने इस आशय का प्रस्ताव दिया था।वहीं, मार्च 2021 मे इससे संबंधित राजकीय संकल्प बिहार विधानसभा और विधान परिषद से पारित कर इसकी अनुशंसा केंद्र सरकार के पास भेजी गयी थी। संजय झा ने कहा कि विद्यापति आज भी समस्त मिथिलावासियों के दिल में बसते हैं।

 

 

नीतीश सरकार ने विद्यापति की स्मृतियों को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए उनकी समाधि भूमि देवनगरी विद्यापति धाम में हर वर्ष राजकीय विद्यापति महोत्सव आयोजित करने की शुरूआत की। इस वर्ष तीन दिवसीय 11वां राजकीय विद्यापति महोत्सव आज से शुरू हुआ है

Kunal Gupta
error: Content is protected !!