Saturday, December 28, 2024
Samastipur

दलसिंहसराय; संत जेवियर्स स्कूल में मेहंदी, दीप सज्जा, चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन,मेडल देकर किया सम्मानित

दलसिंहसराय | शहर के व्यापार मंडल रोड स्थित संत जेवियर्स पब्लिक स्कूल के प्रांगण में बाल दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें सभी वर्ग के बच्चों ने अपनी बुद्धिमता व कला का प्रदर्शन किया। विशेष रूप से रंगोली, मेहंदी, दीप सज्जा, चित्रकला, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में बच्चों ने अतुलनीय बौद्धिक क्षमता का प्रदर्शन किया। 

 

 

इन प्रतियोगिताओं में शामिल सफल प्रतिभागियों सहित शामिल सभी प्रतिभागियों को विद्यालय के निदेशक विजय कुमार चौधरी द्वारा पुरस्कृत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु कामना की गई।

 

 

कार्यक्रम के दौरान सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को उनकी जयंती पर स्मरण करते हुए उनके चित्र पर विद्यालय परिवार द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!