Sunday, January 12, 2025
Patna

Love मैरिज के लिए लवर बना लुटेरा,एक चालाकी ने हनीमून से पहले पहुंचा दिया हवालात,जाने पुरी कहानी

Love .patna!हरियाणा के भिवानी में CIA-2 पुलिस ने लूट की एक अजीबोगरीब वारदात का खुलासा किया है. इस घटना को एक शख्स ने लव मैरिज का खर्च उठाने के लिए अपने साथियों के साथ अंजाम दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद वो हनीमून पर जाना चाहता था. हालांकि, वो अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हुआ और पहले ही पकड़ा गया.

 

 

दरअसल, आनंद नाम के लड़के ने लव मैरिज करने के लिए अपने साथियों के साथ 21 अक्टूबर की देर शाम भिवानी के सिवानी कस्बे में एक लूट की घटना को अंजाम दिया था. उसके गिरोह में पांच लोग थे, जिन्होंने धारदार हथियारों से CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) संचालक कुलदीप से मारपीट की.

 

वारदात को अंजाम देने के 4 दिन बाद लव मैरिज की

 

 

 

इसके बाद एक लाख 60 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए. वारदात को अंजाम देने के 4 दिन बाद आनंद ने पास गांव की एक लड़की से लव मैरिज की. लुटेरे की हिम्मत देखिए, लूट की वारदात को अंजाम देने वाला लव मैरिज करके पुलिस के पास प्रोटेक्शन लेने पहुंच गया.

 

 

इस मामले में भिवानी एसपी वरुण सिंगला ने बताया कि जांच करते हुए CIA-2 पुलिस ने सिवानी कस्बा निवासी आनंद, सिवानी के पास के गांव बड़वा निवासी राहुल, कुलदीप और हिसार जिले के गांव रावत खेड़ा निवासी पवन उर्फ खबरी को गिरफ्तार किया है.एसपी ने आगे बताया कि पांचवें आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. आरोपी आनंद और राहुल पर मारपीट, धमकी देने व स्नेचिंग के पहले से कई मामले दर्ज हैं. लूट की इस वारदात को सुलझाना भिवानी CIA-2 पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!