Love Story:राँग नम्बर से हुआ प्यार,जाति की दीवार तोड़ पुलिस ने थानेश्वर मंदिर में करवाई शादी,लोगो ने दिया आशीर्वाद
Love Story:समस्तीपुर के मुफ्फसिल थाना पुलिस ने एक प्रेमी युगल की शादी शहर के थानेश्वर मंदिर में करवाई. इस शादी में परिजनों के गैरमौजूदगी के कारण मुफस्सिल थाना के एक दारोगा ने पिता की भूमिका निभाई. प्रेमी युवक मुफस्सिल थाना का ही होमगार्ड जवान बताया जाता है. कहा जा रहा है कि दोनों में काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों बालिग थे और शादी भी करना चाह रहे थे. लेकिन इनके बीच जाति की दीवार अड़चन पैदा कर रही थी.
लड़की को छोटी जात की बताकर अपनाने से किया था इनकार
लड़के के घर वाले उस लड़की को छोटी जात की बताकर अपनाने से इनकार कर रहे थे. इधर, होमगार्ड जवान के परिजन उसकी शादी अन्यत्र कहीं करवाने की तैयारी कर रहे थे. प्रेमिका को जब इसकी भनक लगी तो उसने मामले की शिकायत मुफस्सिल थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी स्वाति कृष्णा से की. उन्होंने पहले दोनों के परिवार में सामंजस्य स्थापित करने का प्रयास किया, लेकिन होमगार्ड जवान के घर वाले तैयार नहीं हुए.
पुलिस ने थानेश्वर मंदिर में दोनों की शादी करवाई।
इसके बाद सोमवार को प्रेमी युगल के रजामंदी पर मुफस्सिल पुलिस ने थानेश्वर मंदिर में दोनों की शादी करवा दी. शादी के समय लड़की के परिजन मौजूद थे, लेकिन लड़के के परिजन नहीं आये थे. इसलिए मुफस्सिल थाना के दारोगा रूपलाल बैठा ने लड़के के पिता की भूमिका निभाई और थानाध्यक्ष एवं थाने के स्टाफ बराती बनकर दुल्हा दुल्हन को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे थे.
मोबाइल के राँग नम्बर से हुई थी जान-पहचान :
होमगार्ड जवान बिथान थाना क्षेत्र के भटगांव निवासी अवधेश कुमार बताया जाता है. जबकि लड़की सहरसा की रहने वाली बतायी जाती है. दो वर्ष मोबाइल पर आयी राँग नम्बर से दोनों की जान पहचान हुई. बातचीत शुरू हुई और प्यार हो गया. दोनों एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे. धीरे-धीरे दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा और दोनों मिलने-जुलने भी लगे. इस दौरान दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बन गया.