Thursday, January 23, 2025
Patna

बैरेक से जब्त की गई शराब,अब दीघा थानेदार सस्पेंड, SI अरेस्ट:सिपाही समेत 3 पुलिसकर्मी फरार

पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने शराब मामले में बड़ा एक्शन लिया है। रविवार को दीघा थाना इलाके में बड़ी मात्रा में शराब की खेप पकड़ी गई थी। सोमवार को सोशल मीडिया के जरिए मिली शिकायत की जांच के दौरान बैरक से जब्त की गई शराब की बोतल बरामद हुई थी

 

 

इसके बाद पटना एसएसपी ने इस मामले में कड़ा एक्शन लिया। दीघा थानेदार को सस्पेंड कर दिया, जबकि थाने में पोस्टेड एसआई फूल कुमार को अरेस्ट कर लिया गया है। उनके पास कुछ दिनों पहले दीघा थाना का प्रभार भी था। मामला सामने आने के बाद सिपाही राजेश कुमार, चालक चंदन कुमार और सुरेन्द्र कुमार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। ये तीनों फरार हैं। पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

 

पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने इस मामले की जांच का जिम्मा सिटी एसपी सेंट्रल वैभव शर्मा को दी है। जांच के बाद विस्तृत जानकारी सामने आएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!